{"_id":"68c28edda2919ecdc00b65cf","slug":"tired-of-harassment-and-assault-a-girl-committed-suicide-by-hanging-herself-case-registered-against-three-2025-09-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kaushambi : छेड़खानी और मारपीट से तंग आकर युवती ने फांसी लगाकर दी जान, तीन के खिलाफ केस दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kaushambi : छेड़खानी और मारपीट से तंग आकर युवती ने फांसी लगाकर दी जान, तीन के खिलाफ केस दर्ज
संवाद न्यूज एजेंसी, कौशांंबी
Published by: विनोद सिंह
Updated Thu, 11 Sep 2025 02:28 PM IST
विज्ञापन
सार
करारी क्षेत्र के बड़का अड़हरा गांव में वृहस्पतिवार की भोर एक युवती छेड़छाड़ व मारपीट से तंग आकर घर के अंदर गले में फांसी का फंदा डालकर धन्नी से लटक कर जान दे दी। कुछ देर बाद परिजनों ने देखा तो चीख निकल गई।

आत्महत्या।
- फोटो : Social media
विज्ञापन
विस्तार
करारी क्षेत्र के बड़का अड़हरा गांव में वृहस्पतिवार की भोर एक युवती छेड़छाड़ व मारपीट से तंग आकर घर के अंदर गले में फांसी का फंदा डालकर धन्नी से लटक कर जान दे दी। कुछ देर बाद परिजनों ने देखा तो चीख निकल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस घटना की जांच कर रही है।

Trending Videos
बड़का अड़हरा गांव के सजन लाल सरोज मेहनत मजदूरी करते हैं। उनके चार बेटे व दो बेटी हैं। सजन ने बताया कि छोटी बेटी गुजराती(26) वर्ष को गांव का संजू रैदास पुत्र स्व. गोविन्द जबरन रखना चाहता था। आए दिन गुजराती के साथ छेडछाड अश्लील हरकते किया करता था। मंगलवार को समय तीन गुजराती खेत की तरफ गई थी। वहां संजू ने गुजराती के साथ गाली गलौच कर मारपीट की। गुजराती ने यह बाट घर आकर परिजनों को बताई। उलाहना देने गए सजन के साथ संजू व उसकी पत्नी तथा मां ने गाली गलौच करते हुए लाठी डंडा लेकर दौड़ा लिया। इससे आहत होकर गुजराती ने बुधवार की
विज्ञापन
विज्ञापन
रात्रि दो बजे घर के अंदर गले में प्लास्टिक की डोरी का फंदा लगाकर धन्नी से लटक कर जान दे दी। सुबह परिजन जगने के बाद कमरे के अंदर गए तो गुजराती फांसी पर लटक रही थी। सूचना पर पहुंची पुलिस से परिजन केस दर्ज करने की मांग करते हुए शव को नीचे उतारने से मना कर दिया। पुलिस ने सजन की तहरीर पर संजू व उसकी मां, पत्नी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। इंस्पेक्टर सियाकांत चौरसिया ने बताया कि मौके पर फील्ड यूनिट को भी बुलाया कर साक्ष्य संकलन कराया गया। केस दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद जांच कर कार्रवाई की जाएगी।