{"_id":"68bacd0d9d4adc05520a9813","slug":"pradhan-husband-who-beat-up-youths-in-public-arrested-in-encounter-shot-in-leg-2025-09-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kaushambi : सरेआम युवकों की पिटाई करने वाला प्रधान पति मुठभेड़ में गिरफ्तार, पैर में लगी गोली","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kaushambi : सरेआम युवकों की पिटाई करने वाला प्रधान पति मुठभेड़ में गिरफ्तार, पैर में लगी गोली
संवाद न्यूज एजेंसी, कौशांंबी
Published by: विनोद सिंह
Updated Fri, 05 Sep 2025 05:14 PM IST
विज्ञापन
सार
सरायअकिल कस्बे के फकीराबाद चौराहे पर बृहस्पतिवार दोपहर मामूली बात पर अनुसूचित जाति के युवकों को बेरहमी के साथ पीटने वाले किशुनपुर अंबारी गांव के सद्दाम हुसैन को पुलिस ने इमलीगांव के समीप रात में मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया।

कौशाम्बी में पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार प्रधान पति सद्दाम।
- फोटो : संवाद।
विज्ञापन
विस्तार
सरायअकिल कस्बे के फकीराबाद चौराहे पर बृहस्पतिवार दोपहर मामूली बात पर अनुसूचित जाति के युवकों को बेरहमी के साथ पीटने वाले किशुनपुर अंबारी गांव के सद्दाम हुसैन को पुलिस ने इमलीगांव के समीप रात में मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ में गिरफ्तार सद्दाम के दाहिने पैर में गोली लगी है। पुलिस ने उसे जख्मी हालत में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।

Trending Videos
सीओ अभिषेक सिंह ने बताया कि बृहस्पतिवार दोपहर फकीराबाद चौराहे पर किशुनपुर अंबारी गांव के मोईनउद्दीन और खरसेन का पूरा गांव के छोटेलाल के बीच मामूली बात को लेकर कहासुनी और धक्का-मुक्की हो गई थी। मोइनुद्दीन ने मौके पर अपने लड़के और परिवारीजनों को बुलाकर छोटेलाल उसके भाई और साले अभय कुमार को बुलाकर बीच चौराहे मारपीट की गई थी। मारपीट में छोटेलाल को गंभीर चोटें आई हैं। उसका भाई व साला भी चोटिल हुए हैं। मारपीट का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।
विज्ञापन
विज्ञापन
वायरल वीडियो देखने के बाद मौके से पुलिस तीन आरोपियों को हिरासत में ले आई थी। मामले में छोटेलाल की पत्नी ऊषा देवी की तहरीर पर सद्दाम हुसैन, आलीशान, कासिब, शाहे आलम, उस्मान, मोसीन, मुजीब उल्ला, सफीकउल्ला व दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस आरोपियों के गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी थी। रात में में मुखबिर के जरिए सूचना मिली की मारपीट करने वाला आरोपी सद्दाम हुसैन अपने साथियों के साथ स्कार्पियो गाड़ी से तिल्हापुर मोड़ से नेवादा की ओर आ रहा है।
पुलिस टीम ने नेवादा में घेराबंदी की आरोपी स्कार्पियो से फकीराबाद जाने वाली सड़क पर तेजी से भागने लगा। पुलिस टीम ने स्कार्पियो वाहन का पीछा किया तो इमलीगांव के समीप आरोपी वाहन छोड़कर पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए भागने लगा। जवाबी फायरिंग में एक गोली सद्दाम हुसैन के बाएं पैर में लग गई। पुलिस ने उसे दबोच लिया। शेष आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहे। पुलिस के मुताबिक आरोपी सद्दाम के कब्जे से 315 बोर का एक तमंचा, दो खोखा और एक जिंदा कारतूस और पांच सौ रुपया बरामद हुआ है। जख्मी सद्दाम को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाकर शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें दबिश दे रही हैं।