Kaushambi : सगाई के बाद अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी, मांगी एक करोड़ की रंगदारी
सगाई के बाद युवती का अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर युवक एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांग रहा था। युवती के पिता की तहरीर पर मंझनपुर कोतवाली पुलिस ने आरोपी युवक, उसके माता-पिता व बहन समेत चार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
विस्तार
सगाई के बाद युवती का अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर युवक एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांग रहा था। युवती के पिता की तहरीर पर मंझनपुर कोतवाली पुलिस ने आरोपी युवक, उसके माता-पिता व बहन समेत चार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मंझनपुर की एक युवती की सगाई नौ जून को प्रयागराज के जार्ज टाउन नवीन ग्रीन अपार्टमेंट केपी कॉलेज के सामने रहने वाले उत्कर्ष अग्रवाल के साथ की थी।
शिकायत के मुताबिक सगाई में उन्होंने पांच लाख रुपये नकद, एक अंगूठी, एक तोला सोना व 70 हजार रुपये अन्य खर्च के रूप में दिए थे। शादी 25 लाख रुपये में आठ फरवरी को होना निर्धारित हुआ था। आरोप है कि सगाई के कुछ समय बाद उत्कर्ष ने होने वाली दुल्हन के मोबाइल पर कॉल कर बातचीत शुरू की और धीरे-धीरे उसे बहलाकर निजी वीडियो बना लिए। बाद में उन्हीं वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर एक करोड़ रुपये की मांग करने लगा।
युवती के पिता का कहना है कि जब उन्होंने इतनी बड़ी रकम देने से इनकार किया तो आरोपियों ने सगाई तोड़ने और युवती को बदनाम करने की धमकी दी। आरोप है कि युवक की बहन ने भी फोन कर वीडियो वायरल करने की धमकी दी। पीड़ित जब आरोपियों के घर शिकायत करने पहुंचे तो वहां गाली-गलौज कर अपमानित किया गया और शादी में एक करोड़ रुपये नहीं देने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी गई।
इस पर युवती के पिता ने मंझनपुर कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर सगाई के बाद अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी और एक करोड़ की रंगदारी मांगने का आरोप लगाया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी युवक उत्कर्ष, उसके पिता शोभित अग्रवाल उर्फ नाटे, मां शिप्रा अग्रवाल उर्फ पूजा, बहन नियति अग्रवाल पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी। सीओ मंझनुपर शिवांक सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है। जो भी तथ्य आएंगे उसके अनुसार आगे की कार्रवाई होगी।
