{"_id":"697a63f3d244baca6c08fea4","slug":"maya-is-taking-care-of-her-family-by-driving-an-e-rickshaw-kaushambi-news-c-261-1-kmb1006-135639-2026-01-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kaushambi News: ई-रिक्शा चलाकर परिवार संभाल रहीं माया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kaushambi News: ई-रिक्शा चलाकर परिवार संभाल रहीं माया
संवाद न्यूज एजेंसी, कौशांबी
Updated Thu, 29 Jan 2026 01:00 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
विकासखंड के परास गांव की माया देवी ने स्वयं सहायता समूह से जुड़कर आत्मनिर्भरता की दिशा में मजबूत कदम बढ़ाया है। स्वयं सहायता समूह से ऋण और मार्गदर्शन मिलने के बाद उन्होंने ई-रिक्शा निकलवाया और स्वरोजगार शुरू किया। आज वह ई-रिक्शा के माध्यम से रोजाना यात्रियों को ले जाकर नियमित आमदनी कर रही हैं।
माया देवी बताती हैं कि पहले परिवार की जरूरतें पूरी करना कठिन होता था, लेकिन ई-रिक्शा चलने से आय में स्थिरता आई है। इससे बच्चों की पढ़ाई, घर का खर्च और छोटी-मोटी जरूरतें समय पर पूरी हो पा रही हैं।
उनकी सफलता से गांव की अन्य महिलाएं भी स्वयं सहायता समूह से जुड़कर स्वरोजगार अपनाने के लिए प्रेरित हो रही हैं। माया देवी का कहना है कि अगर महिलाओं को सही समय पर सहयोग और अवसर मिले तो वे अपने पैरों पर खड़ी होकर परिवार और समाज को आगे बढ़ा सकती हैं।
Trending Videos
माया देवी बताती हैं कि पहले परिवार की जरूरतें पूरी करना कठिन होता था, लेकिन ई-रिक्शा चलने से आय में स्थिरता आई है। इससे बच्चों की पढ़ाई, घर का खर्च और छोटी-मोटी जरूरतें समय पर पूरी हो पा रही हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
उनकी सफलता से गांव की अन्य महिलाएं भी स्वयं सहायता समूह से जुड़कर स्वरोजगार अपनाने के लिए प्रेरित हो रही हैं। माया देवी का कहना है कि अगर महिलाओं को सही समय पर सहयोग और अवसर मिले तो वे अपने पैरों पर खड़ी होकर परिवार और समाज को आगे बढ़ा सकती हैं।
