{"_id":"6297bd0409d57940e957d775","slug":"negligence-khaki-kept-snoring-next-to-the-miscreant-caught-in-the-encounter-kaushambi-news-ald3342937133","type":"story","status":"publish","title_hn":"लापरवाह पुलिस: मुठभेड़ में पकड़े गए बदमाश के बगल खर्राटा भरती रही खाकी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
लापरवाह पुलिस: मुठभेड़ में पकड़े गए बदमाश के बगल खर्राटा भरती रही खाकी
विज्ञापन

जिला अस्पताल में भर्ती मुठभेड़ में पकड़ा गया बदमाश नन्हा
- फोटो : KAUSHAMBI
विज्ञापन
पुलिस की लापरवाही से अपराधी लगातार अभिरक्षा से भाग रहे हैं। इसके बाद भी पुलिस कर्मी संजीदा नहीं हो रहे हैं। मंगलवार रात पुलिस मुठभेड़ में पकड़े गए बदमाश नन्हा यादव के मामले में भी कुछ ऐसा ही हुआ। जिला अस्पताल के प्राइवेट वार्ड में भर्ती गोली लगने से जख्मी बदमाश नन्हा यादव की देखरेख में लगे पुलिस कर्मी सोते मिले। इसकी फोटो वायरल होने के बाद महकमे में खलबली मच गई।
मुठभेड़ के दौरान पकड़े गए बदमाश नन्हा यादव को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। यहां नन्हा की सुरक्षा में मौजूद दरोगा व सिपाही जिला अस्पताल के प्राइवेट वार्ड में खर्राटा भरते मिले। वार्ड के एक बेड पर नन्हा सो रहा था और उसके बगल वाले बेड में पुलिस कर्मी। पुलिस की लापरवाही की फोटो वायरल होने के बाद महकमे में खलबली है।
पुलिस की ऐसी ही लापरवाही के कारण आए दिन बदमाश कस्टडी से भाग रहे हैं। पिछले दिनों प्रयागराज के एसआरएन अस्पताल में दुष्कर्म मामले का आरोपी पुलिस को चकमा देकर भाग चुका है। पुलिस रिकार्ड बताता है 20 फरवरी 2021 को सरायअकिल कोतवाली इलाके में मुठभेड़ के दौरान पकड़ा गया दुष्कर्म का आरोपी गुलशन भी लापरवाही के कारण ही एसआरएन से भाग निकला था। जिसे दोबारा पकड़ने में पुलिस को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
मुठभेड़ में पकड़े गए बदमाश नन्हा यादव के साथ रहे पुलिस कर्मी जिला अस्पताल में अगर सो रहे थे तो प्रकरण गंभीर है। मामले की जांच कराई जाएगी। जांच में आरोप साबित होने पर लापरवाह कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
हेमराज मीना, एसपी

Trending Videos
मुठभेड़ के दौरान पकड़े गए बदमाश नन्हा यादव को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। यहां नन्हा की सुरक्षा में मौजूद दरोगा व सिपाही जिला अस्पताल के प्राइवेट वार्ड में खर्राटा भरते मिले। वार्ड के एक बेड पर नन्हा सो रहा था और उसके बगल वाले बेड में पुलिस कर्मी। पुलिस की लापरवाही की फोटो वायरल होने के बाद महकमे में खलबली है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस की ऐसी ही लापरवाही के कारण आए दिन बदमाश कस्टडी से भाग रहे हैं। पिछले दिनों प्रयागराज के एसआरएन अस्पताल में दुष्कर्म मामले का आरोपी पुलिस को चकमा देकर भाग चुका है। पुलिस रिकार्ड बताता है 20 फरवरी 2021 को सरायअकिल कोतवाली इलाके में मुठभेड़ के दौरान पकड़ा गया दुष्कर्म का आरोपी गुलशन भी लापरवाही के कारण ही एसआरएन से भाग निकला था। जिसे दोबारा पकड़ने में पुलिस को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
मुठभेड़ में पकड़े गए बदमाश नन्हा यादव के साथ रहे पुलिस कर्मी जिला अस्पताल में अगर सो रहे थे तो प्रकरण गंभीर है। मामले की जांच कराई जाएगी। जांच में आरोप साबित होने पर लापरवाह कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
हेमराज मीना, एसपी
अस्पताल में भर्ती बदमाश की अभिरक्षा में तैनात पुलिस कर्मी- फोटो : KAUSHAMBI