{"_id":"697a7953ef5c4421de0ab941","slug":"prostitution-racket-busted-in-kidganj-eight-people-including-the-kingpin-arrested-kaushambi-news-c-3-ald1024-812334-2026-01-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kaushambi News: कीडगंज में चल रहे देह व्यापार का भंडाफोड़, सरगना समेत आठ गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kaushambi News: कीडगंज में चल रहे देह व्यापार का भंडाफोड़, सरगना समेत आठ गिरफ्तार
विज्ञापन
विज्ञापन
कीडगंज थाना क्षेत्र के मधवापुर सब्जी मंडी के पास किराये के दो कमरों में चल रहे देह व्यापार का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने छापा मारकर महिला सरगना, तीन युवतियों और चार युवकों को गिरफ्तार किया है।
कीडगंज में देह व्यापार की शिकायत मिलने पर पुलिस टीम ने बुधवार शाम करीब साढ़े छह बजे मकान में छापा मारा। इस दौरान पुलिस ने दो कमरों से युवतियों और युवकों को पकड़ा। पुलिस जांच में सभी आरोपी प्रयागराज के बताए गए। पुलिस जांच में मकान बैरहना के रहने वाले एक व्यक्ति का मिला। मकान मालिक ने पूछताछ में बताया कि धूमनगंज की महिला ने परिवार समेत रहने के लिए सात हजार रुपये में मकान के दो कमरे किराये पर लिए थे। लेकिन, उसे नहीं पता था कि यहां देह व्यापार चल रहा है।
एसीपी कर्नलगंज राजीव यादव ने बताया कि पकड़ी गई महिला करीब चार महीने से युवतियों को रुपये का लालच देकर देह व्यापार करवाती थी। पुलिस महिला से पूछताछ कर नेटवर्क में शामिल अन्य लोगों की जानकारी जुटा रही है।
पुलिस ने बीते चार जनवरी को कीडगंज थाना क्षेत्र के नई बस्ती स्थित एक किराये के मकान में चल रहे देह व्यापार का भंडाफोड़ किया था। छापा मारने के दौरान चार युवतियों व पांच युवकों को पकड़ा गया था। जांच में मकान एक वरिष्ठ अधिकारी का पाया गया था। मकान किराये पर लेकर आरोपी देह व्यापार करवाते थे।
Trending Videos
कीडगंज में देह व्यापार की शिकायत मिलने पर पुलिस टीम ने बुधवार शाम करीब साढ़े छह बजे मकान में छापा मारा। इस दौरान पुलिस ने दो कमरों से युवतियों और युवकों को पकड़ा। पुलिस जांच में सभी आरोपी प्रयागराज के बताए गए। पुलिस जांच में मकान बैरहना के रहने वाले एक व्यक्ति का मिला। मकान मालिक ने पूछताछ में बताया कि धूमनगंज की महिला ने परिवार समेत रहने के लिए सात हजार रुपये में मकान के दो कमरे किराये पर लिए थे। लेकिन, उसे नहीं पता था कि यहां देह व्यापार चल रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
एसीपी कर्नलगंज राजीव यादव ने बताया कि पकड़ी गई महिला करीब चार महीने से युवतियों को रुपये का लालच देकर देह व्यापार करवाती थी। पुलिस महिला से पूछताछ कर नेटवर्क में शामिल अन्य लोगों की जानकारी जुटा रही है।
पुलिस ने बीते चार जनवरी को कीडगंज थाना क्षेत्र के नई बस्ती स्थित एक किराये के मकान में चल रहे देह व्यापार का भंडाफोड़ किया था। छापा मारने के दौरान चार युवतियों व पांच युवकों को पकड़ा गया था। जांच में मकान एक वरिष्ठ अधिकारी का पाया गया था। मकान किराये पर लेकर आरोपी देह व्यापार करवाते थे।
