Kaushambi: खोवा मंडी में छापेमारी से हड़कंप, पौने दो कुंतल खोवा छोड़कर व्यापारी फरार, खाद्य विभाग ने कराया नष्ट
संवाद न्यूज एजेंसी, कौशांंबी
Published by: विनोद सिंह
Updated Mon, 01 Dec 2025 05:27 PM IST
सार
नगर पंचायत चरवा की खोवा मंडी में सोमवार सुबह खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने औचक छापेमारी की तो हड़कंप मच गया। मिलावटी खोवा बेचे जाने की लगातार शिकायतों के बाद पहुंची टीम को देखते ही व्यापारी अपना-अपना खोवा मौके पर छोड़कर भाग खड़े हुए।
विज्ञापन
करारी में छापेमारी के बाद खोवा नष्ट कराती खाद्य विभाग की टीम।
- फोटो : संवाद।