{"_id":"577c002b4f1c1bd7497f9b09","slug":"rain-water","type":"story","status":"publish","title_hn":"तालाबी भूमि पर बने घरों में घुसा पानी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
तालाबी भूमि पर बने घरों में घुसा पानी
अमर उजाला ब्यूरो कौशाम्बी
Updated Wed, 06 Jul 2016 12:15 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
विकास खंड सिराथू के मलाक सद्दी गांव में तालाबी भूमि पर बने घरों में बरसात का पानी घुसने से हड़कंप मचा हुआ है। ग्रामीणोें का कहना है कि तालाब का पानी बाहर निकलवाने का प्रशासन ने इंतजाम नहीं किया तो वे लोग बर्बाद हो जाएंगे।
विकास खंड सिराथू के मलाक सद्दी गांव में आबादी के बीच तालाब स्थित है। ग्रामीणों का कहना है कि इस बार मौसम मेहरबान होने से तालाब में इतना अधिक पानी भर गया है कि आसपास घरों में घुसने लगा है। ग्रामीणोें का कहना है कि तालाब का पानी घर में घुसने से दीवारें फटने लगी हैं। ग्रामीण इस बात से चिंतित हैं कि अब तो बरसात की शुरूआत है। प्रशासन ने बारिश का पानी बाहर निकलवाने का इंतजाम नहीं किया तो वे लोग बर्बाद हो जाएंगे।
ग्रामीणों ने इससे परेशान होकर एसडीएम सिराथू को शिकायती पत्र देकर मदद की गुहार लगाई है। अधिकारी ने ग्रामीणों का आश्वस्त किया है कि जो भी संभव हो सकेगा मदद की जाएगी। उधर चर्चा है कि मलाक सद्दी गांव में तालाबी भूमि पर लोगों ने कब्जा कर अपना आशियाना बना रखा है। ऐसी दशा में तालाब का पानी उनके घरों में घुसना तो तय ही था। राजस्व विभाग फिलहाल ग्रामीणाेें को जलभराव से बचाने के लिए घर छोड़ सुरक्षित ठिकानों पर जाने के लिए कह सकता है।
Trending Videos
विकास खंड सिराथू के मलाक सद्दी गांव में आबादी के बीच तालाब स्थित है। ग्रामीणों का कहना है कि इस बार मौसम मेहरबान होने से तालाब में इतना अधिक पानी भर गया है कि आसपास घरों में घुसने लगा है। ग्रामीणोें का कहना है कि तालाब का पानी घर में घुसने से दीवारें फटने लगी हैं। ग्रामीण इस बात से चिंतित हैं कि अब तो बरसात की शुरूआत है। प्रशासन ने बारिश का पानी बाहर निकलवाने का इंतजाम नहीं किया तो वे लोग बर्बाद हो जाएंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
ग्रामीणों ने इससे परेशान होकर एसडीएम सिराथू को शिकायती पत्र देकर मदद की गुहार लगाई है। अधिकारी ने ग्रामीणों का आश्वस्त किया है कि जो भी संभव हो सकेगा मदद की जाएगी। उधर चर्चा है कि मलाक सद्दी गांव में तालाबी भूमि पर लोगों ने कब्जा कर अपना आशियाना बना रखा है। ऐसी दशा में तालाब का पानी उनके घरों में घुसना तो तय ही था। राजस्व विभाग फिलहाल ग्रामीणाेें को जलभराव से बचाने के लिए घर छोड़ सुरक्षित ठिकानों पर जाने के लिए कह सकता है।