{"_id":"58864bd84f1c1bbb7ecf45d3","slug":"school-director","type":"story","status":"publish","title_hn":"स्कूल बस संचालकों को एक हफ्ते की मोहलत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
स्कूल बस संचालकों को एक हफ्ते की मोहलत
अमर उजाला ब्यूरो कौशाम्बी
Updated Tue, 24 Jan 2017 12:10 AM IST
विज्ञापन

other
विज्ञापन
एटा में हुए हादसे में स्कूली बच्चों की मौत के बाद एआरटीओ ने स्कूल बसों का चालान किया था। इससे स्कूल संचालक व प्रबंधक परेशान हो गए थे। सोमवार को स्कूल बस संचालक व प्रबंधकों के साथ एआरटीओ ने बैठक की। बैठक में उन्हाेंने स्कूल बस संचालकों को एक हफ्ते मोहलत देते हुए कहा कि वह इस बीच अपनी बसों को मानक के अनुरूप तैयार करा लें। यदि इसके बाद भी बसें दुरुस्त नहीं कराई गई तो कार्रवाई की जाएगी।
एआरटीओ शंकरजी सिंह ने दो दिन पहले स्कूल बसों के खिलाफ कार्रवाई की थी। पांच वाहनों को सीज करते हुए दस वाहनों का चालान किया था। इनमें छोटे-बड़े सभी वाहन थे। इससे प्रबंधक बौखला गए थे। प्रबंधकों ने बसों को मानक के अनुरूप बनवाने के लिए मोहलत मांगने के लिए सोमवार को एआरटीओ के साथ बैठक की। इस बैठक में कई नामचीन कालेजों के प्रबंधक भी थे। प्रबंधक 15 दिन की मोहलत मांग रहे थे। एआरटीओ ने एक हफ्ते का समय दिया है कि वह अपनी बसें सुधरवा लें। इसके बाद वह कोई मौका नहीं देंगे। स्कूली छात्रों के हित को देखते हुए वह इसमें किसी तरह की ढील नहीं देंगे, लापरवाही मिलने पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी।

Trending Videos
एआरटीओ शंकरजी सिंह ने दो दिन पहले स्कूल बसों के खिलाफ कार्रवाई की थी। पांच वाहनों को सीज करते हुए दस वाहनों का चालान किया था। इनमें छोटे-बड़े सभी वाहन थे। इससे प्रबंधक बौखला गए थे। प्रबंधकों ने बसों को मानक के अनुरूप बनवाने के लिए मोहलत मांगने के लिए सोमवार को एआरटीओ के साथ बैठक की। इस बैठक में कई नामचीन कालेजों के प्रबंधक भी थे। प्रबंधक 15 दिन की मोहलत मांग रहे थे। एआरटीओ ने एक हफ्ते का समय दिया है कि वह अपनी बसें सुधरवा लें। इसके बाद वह कोई मौका नहीं देंगे। स्कूली छात्रों के हित को देखते हुए वह इसमें किसी तरह की ढील नहीं देंगे, लापरवाही मिलने पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी।
विज्ञापन
विज्ञापन