Kaushambi : दो पासपोर्ट मामले में तौसीफ पुलिस के संपर्क में, जल्द बयान दर्ज कराया जाएगा
कोतवाली क्षेत्र के चिल्ला शाहबाजी गांव निवासी मोहम्मद तौसीफ के दो पासपोर्ट बनवाने के मामले में पुलिस की कार्रवाई तेज हो गई है। अभिलेखीय जांच में फर्जीवाड़ा उजागर होने के बाद जहां विशेष टीम आरोपी की तलाश में जुटी है।
विस्तार
कोतवाली क्षेत्र के चिल्ला शाहबाजी गांव निवासी मोहम्मद तौसीफ के दो पासपोर्ट बनवाने के मामले में पुलिस की कार्रवाई तेज हो गई है। अभिलेखीय जांच में फर्जीवाड़ा उजागर होने के बाद जहां विशेष टीम आरोपी की तलाश में जुटी है। वहीं तौसीफ से पुलिस लगातार संपर्क में है। जल्द ही पुलिस उसका बयान दर्ज करेगी।
एसपी राजेश कुमार ने बताया कि युवक से मोबाइल फोन पर बात की गई है। बातचीत के दौरान तौसीफ ने बताया है कि वह मुंबई में रहकर प्राइवेट नौकरी करता है और चूकवश उसके दो पासपोर्ट बन गए।
एसपी के अनुसार, तौसीफ ने बताया कि उसने पहले पासपोर्ट के लिए आवेदन किया था लेकिन समय बीतने के बाद भी पासपोर्ट नहीं मिलने पर उसने दोबारा आवेदन कर दिया। बाद में दोनों पासपोर्ट जारी हो गए। एसपी ने कहा कि दो पासपोर्ट बनवाने की प्रक्रिया में प्रस्तुत दस्तावेज और पहचान अलग-अलग होने के कारण मामला गंभीर श्रेणी में आता है। इसी आधार पर पासपोर्ट कार्यालय लखनऊ की शिकायत पर धोखाधड़ी और जालसाजी की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई थी।
उन्होंने बताया कि पुलिस टीम लगातार उससे संपर्क में है और तौसीफ का बयान दर्ज करने के लिए बुलाया गया है। वह मुंबई से बुधवार तक पहुंच जाएगा। एसपी ने कहा कि युवक के बयान और अभिलेखों की जांच के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई तय की जाएगी। पुलिस का दावा है कि तौसीफ के आते ही पूरे मामले की वास्तविक स्थिति स्पष्ट हो जाएगी।