राज्य विद्युत परिषद प्राविधिक कर्मचारी संघ के आह्वान पर बिजली विभाग के तकनीकी कर्मचारियों का मंगलवार को लगातार दूसरे दिन भी क्रमिक अनशन जारी रहा। इस दौरान मांगों को लेकर दिनभर कर्मचारी आवाज बुलंद करते रहे।
अनशनकारी तकनीकी कर्मचारियों ने बताया कि सरकार उनकी बात नहीं सुन रही है। उनके साथ अन्याय किया जा रहा है। इसके लिए उन्हें आंदोलन करने को मजबूर होना पड़ा है। उन्होंने बताया कि पूरे प्रदेश में तकनीकी कर्मचारी क्रमिक अनशन कर रहे हैं। प्रदेश भर में 20000 तकनीकी कर्मचारी हैं और उनकी परेशानियों का हल नहीं किया जा रहा है।
अब यह कर्मचारी प्रदेश भर के सभी जिलों में क्रमिक अनशन करेंगे और फिर जनप्रतिनिधियों के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजेंगे। चेताया कि मांगें नहीं मानी गई तो 29 नवंबर से लखनऊ में आमरण अनशन शुरू कर दिया जाएगा। कर्मचारियों ने बताया कि मांगे पूरी नहीं होने तक उनका यह आंदोलन तक जारी रहेगा।
इस दौरान राहुल सिंह, राघवेंद्र सिंह, गौरव श्रीवास्तव, मुलायम सिंह, मनीष जायसवाल, लवकुश कुमार, योगेंद्र नारायण, शिवम पांडेय, सतेंद्र सिंह, राकेश कुमार, सर्वेश कुमार, देवेंद्र सिंह आदि तकनीकी कर्मचारी मौजूद रहे।