{"_id":"690bb1ff2d3359dffa00922d","slug":"5100-lamps-were-lit-at-sohsa-dubauli-ghat-kushinagar-news-c-205-1-ksh1006-148461-2025-11-06","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kushinagar News: सोहसा दुबौली घाट पर जले 5100 दीप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kushinagar News: सोहसा दुबौली घाट पर जले 5100 दीप
संवाद न्यूज एजेंसी, कुशीनगर
Updated Thu, 06 Nov 2025 01:52 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
कसया। क्षेत्र के तहसील की सीमा से होकर गुजर रही छोटी गंडक नदी के सोहसा दुबौली घाट पर बुधवार को देव दीपावली के पावन अवसर पर दीपदान कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। इस आयोजन का संचालन नयी दिशा पर्यावरण सेवा संस्थान द्वारा किया गया। जिसमें आस्था और श्रद्धा का अद्भुत संगम देखने को मिला।
कार्यक्रम का शुभारंभ कुशीनगर सांसद विजय कुमार दूबे ने विधि-विधान से पूजन-अर्चन कर किया। पूजन के बाद जैसे ही दीप प्रज्वलित हुए, पूरा सोहसा दूबौली घाट दीपों की सुनहरी आभा से जगमगा उठा। इस दौरान हाटा विधायक मोहन वर्मा, पूर्व विधायक रजनीकांत मणि त्रिपाठी, पूर्व विधायक मदन गोविंद राव आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
कार्यक्रम का शुभारंभ कुशीनगर सांसद विजय कुमार दूबे ने विधि-विधान से पूजन-अर्चन कर किया। पूजन के बाद जैसे ही दीप प्रज्वलित हुए, पूरा सोहसा दूबौली घाट दीपों की सुनहरी आभा से जगमगा उठा। इस दौरान हाटा विधायक मोहन वर्मा, पूर्व विधायक रजनीकांत मणि त्रिपाठी, पूर्व विधायक मदन गोविंद राव आदि मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन