{"_id":"690bb15aa364c122e5025a89","slug":"chief-ministers-model-composite-school-to-be-built-in-dhorahi-education-from-primary-to-12th-standard-will-be-provided-kushinagar-news-c-205-1-deo1003-148414-2025-11-06","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kushinagar News: ढोरही में बनेगा मुख्यमंत्री मॉडल कम्पोजिट विद्यालय, प्राइमरी से 12वीं तक की होगी पढ़ाई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kushinagar News: ढोरही में बनेगा मुख्यमंत्री मॉडल कम्पोजिट विद्यालय, प्राइमरी से 12वीं तक की होगी पढ़ाई
संवाद न्यूज एजेंसी, कुशीनगर
Updated Thu, 06 Nov 2025 01:49 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
मंसाछापर। विशुनपुरा ब्लॉक के ढोरही गांव के सरकारी फार्म में मुख्यमंत्री मॉडल कम्पोजिट विद्यालय का निर्माण होगा। बुधवार को सांसद व विधायक ने विद्यालय का भूमि पूजन किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद विजय दूबे ने कहा कि मुख्यमंत्री कंपोजिट मॉडर्न विद्यालय इलाके के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। कहा कि शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए केंद्र और प्रदेश की सरकार बेहतर योजनाएं बनाई हैं। सदर विधायक मनीष जयसवाल ने कहा कि शिक्षा से ही तरक्की का रास्ता खुलता है।
बेसिक शिक्षा अधिकारी राम जियावन मौर्य ने बताया कि विद्यालय का निर्माण सीएंड डीएस उत्तर प्रदेश जलनिगम नगरीय गोरखपुर करेगा। इस परियोजना की कुल लागत 24.05 करोड़ रुपये है। पहली किश्त के रूप में 12.02 करोड़ रुपये धनराशि जारी किए गए हैं। स्कूल में प्री-प्राइमरी से लेकर कक्षा 12 तक की पढ़ाई होगी। 1500 छात्रों के लिए 30 कक्षा-कक्ष बनेंगे। कक्षा 11 और 12 में विज्ञान, कला और गणित के अलग-अलग वर्ग होंगे।
स्कूल में आधुनिक सुविधाएं होंगी। हर कक्षा में डिजिटल शिक्षा के लिए स्मार्ट क्लास होगी। विज्ञान प्रयोगशाला, कंप्यूटर लैब, भाषा लैब बनेंगी। 300 लोगों की क्षमता वाला हॉल, संगीत कक्ष, मेडिकल कक्ष और आर्ट-क्राफ्ट कक्ष भी होंगे। आकांक्षी विकास खण्ड में इस आधुनिक विद्यालय के बनने से पूरे जनपद के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सकेगी। कार्यक्रम में पिछड़ा वर्ग के सदस्य फूलबदन कुशवाहा, ब्लाक प्रमुख विध्यवासिनी श्रीवास्तव, सुमंत दूबे, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सोनू गौतम आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद विजय दूबे ने कहा कि मुख्यमंत्री कंपोजिट मॉडर्न विद्यालय इलाके के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। कहा कि शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए केंद्र और प्रदेश की सरकार बेहतर योजनाएं बनाई हैं। सदर विधायक मनीष जयसवाल ने कहा कि शिक्षा से ही तरक्की का रास्ता खुलता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
बेसिक शिक्षा अधिकारी राम जियावन मौर्य ने बताया कि विद्यालय का निर्माण सीएंड डीएस उत्तर प्रदेश जलनिगम नगरीय गोरखपुर करेगा। इस परियोजना की कुल लागत 24.05 करोड़ रुपये है। पहली किश्त के रूप में 12.02 करोड़ रुपये धनराशि जारी किए गए हैं। स्कूल में प्री-प्राइमरी से लेकर कक्षा 12 तक की पढ़ाई होगी। 1500 छात्रों के लिए 30 कक्षा-कक्ष बनेंगे। कक्षा 11 और 12 में विज्ञान, कला और गणित के अलग-अलग वर्ग होंगे।
स्कूल में आधुनिक सुविधाएं होंगी। हर कक्षा में डिजिटल शिक्षा के लिए स्मार्ट क्लास होगी। विज्ञान प्रयोगशाला, कंप्यूटर लैब, भाषा लैब बनेंगी। 300 लोगों की क्षमता वाला हॉल, संगीत कक्ष, मेडिकल कक्ष और आर्ट-क्राफ्ट कक्ष भी होंगे। आकांक्षी विकास खण्ड में इस आधुनिक विद्यालय के बनने से पूरे जनपद के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सकेगी। कार्यक्रम में पिछड़ा वर्ग के सदस्य फूलबदन कुशवाहा, ब्लाक प्रमुख विध्यवासिनी श्रीवास्तव, सुमंत दूबे, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सोनू गौतम आदि मौजूद रहे।