{"_id":"6949a9df2413c22a3a04d018","slug":"a-dispute-between-two-groups-in-rampur-bagaha-resulted-in-six-injuries-kushinagar-news-c-205-1-deo1003-151230-2025-12-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kushinagar News: रामपुर बगहा में दो पक्षों में विवाद, छह घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kushinagar News: रामपुर बगहा में दो पक्षों में विवाद, छह घायल
संवाद न्यूज एजेंसी, कुशीनगर
Updated Tue, 23 Dec 2025 01:58 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
रामकोला। थाना क्षेत्र के रामपुर बगहा साहबगंज में सोमवार को सुबह दो पक्षों में किसी बात को लेकर कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। जिसमें महिलाएं बच्चे सहित छह लोग घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही रामकोला पुलिस पहुंची। घायलों को इलाज के लिए भेजने के बाद तहरीर लेकर केस दर्ज किया।
जानकारी के अनुसार सोमवार को सुबह करीब छह बजे पप्पू प्रसाद से घरेलू बात में बगल के ही खदेरू, रामाज्ञा, पूजन, सदीप, सीमा से विवाद हो गया। पुलिस को दिए तहरीर में पप्पू ने आरोप लगाया है कि उक्त लोग लाठी डंडा लेकर पहुंचे और मारने पीटने लगे। शोर हाेने पर पप्पू की पत्नी सुनीता, मां सुकदेईया व लड़की ज्योति अर्चना बचाने आई तो उक्त लोग उन्हें भी मारने लगे। एसओ राम कोला ने बताया कि पांच आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर छानबीन की जा रही है।
Trending Videos
जानकारी के अनुसार सोमवार को सुबह करीब छह बजे पप्पू प्रसाद से घरेलू बात में बगल के ही खदेरू, रामाज्ञा, पूजन, सदीप, सीमा से विवाद हो गया। पुलिस को दिए तहरीर में पप्पू ने आरोप लगाया है कि उक्त लोग लाठी डंडा लेकर पहुंचे और मारने पीटने लगे। शोर हाेने पर पप्पू की पत्नी सुनीता, मां सुकदेईया व लड़की ज्योति अर्चना बचाने आई तो उक्त लोग उन्हें भी मारने लगे। एसओ राम कोला ने बताया कि पांच आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर छानबीन की जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
