{"_id":"6949a96150db32a9040d42bb","slug":"congress-workers-protested-against-the-g-ramji-bill-kushinagar-news-c-205-1-ksh1001-151195-2025-12-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kushinagar News: जी राम जी विधेयक के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kushinagar News: जी राम जी विधेयक के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन
संवाद न्यूज एजेंसी, कुशीनगर
Updated Tue, 23 Dec 2025 01:56 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
पडरौना। कांग्रेस की तरफ से सोमवार को कलक्ट्रेट परिसर में विरोध प्रदर्शन किया गया। इसमें कार्यकर्ताओं ने जी राम जी विधेयक को लोकतांत्रिक मूल्यों के खिलाफ बताते हुए नाराजगी जताई। इसके बाद इस विधेयक को वापस लेने की मांग को लेकर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा गया।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष रविंद्र विश्वकर्मा उर्फ राधे की अगुवाई में कार्यकर्ता कलक्ट्रेट पहुंचे और मांगों के पक्ष में प्रदर्शन करने लगे। कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अजय कुुमार लल्लू ने कहा कि सरकार की तरफ से लाया गया यह विधेयक न केवल देश की सामाजिक समरसता, आपसी भाईचारे और लोकत्रांत्रिक मूल्यों के विरूद्ध है, बल्कि यह राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के नाम और उनके विचार धारा का अपमान है।
महात्मा गांधी पूरे देश के मार्गदर्शक हैं। नेताओं ने कहा कि कांग्रेस ऐसे किसी भी विधेयक का विरोध करती है जो देश के गरीब मजदूर और श्रमिकों के खिलाफ है। इस दौरान धन्नंजय सिंह पहलवान, मनोज सिंह, पंचानन मिश्र, पलटन यादव आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
कांग्रेस जिलाध्यक्ष रविंद्र विश्वकर्मा उर्फ राधे की अगुवाई में कार्यकर्ता कलक्ट्रेट पहुंचे और मांगों के पक्ष में प्रदर्शन करने लगे। कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अजय कुुमार लल्लू ने कहा कि सरकार की तरफ से लाया गया यह विधेयक न केवल देश की सामाजिक समरसता, आपसी भाईचारे और लोकत्रांत्रिक मूल्यों के विरूद्ध है, बल्कि यह राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के नाम और उनके विचार धारा का अपमान है।
विज्ञापन
विज्ञापन
महात्मा गांधी पूरे देश के मार्गदर्शक हैं। नेताओं ने कहा कि कांग्रेस ऐसे किसी भी विधेयक का विरोध करती है जो देश के गरीब मजदूर और श्रमिकों के खिलाफ है। इस दौरान धन्नंजय सिंह पहलवान, मनोज सिंह, पंचानन मिश्र, पलटन यादव आदि मौजूद रहे।
