{"_id":"6956dd815d268fcdcb061691","slug":"accused-of-setting-fire-to-the-shop-kushinagar-news-c-205-1-ksh1001-151857-2026-01-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kushinagar News: दुकान में आग लगाने का आरोप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kushinagar News: दुकान में आग लगाने का आरोप
संवाद न्यूज एजेंसी, कुशीनगर
Updated Fri, 02 Jan 2026 02:18 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
जौरा बाजार। बिहार के वैशाली जिले के फातेपुर कोआही निवासी एक व्यक्ति ने मधुरिया पुलिस चौकी को तहरीर दी है। उसने कुछ लोगों पर उनकी टायर पंक्चर की दुकान में आग लगाने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। फातेपुर कोआही निवासी अनिल कुमार ने पुलिस को दिए तहरीर में बताया कि पुलिस चौकी से करीब 300 मीटर दूर एनएच स्थित अमवा तिवारी गांव के सामने एनएच-28 के किनारे किराए की जमीन पर कटरेन लगाकर टायर पंक्चर बनाने की दुकान चलाते हैं। करीब एक सप्ताह पहले कुछ मनबढ़ युवकों से विवाद हो गया। बुधवार की रात पास के गांव में एक व्यक्ति के घर भोजन करने गए थे।
इस बीच सूचना मिली कि उनकी दुकान में आग लग गई है। इस संबंध में मधुरिया चौकी प्रभारी चंदन प्रजापति ने बताया कि मामला संज्ञान में है। जांच पड़ताल की जा रही है।
Trending Videos
इस बीच सूचना मिली कि उनकी दुकान में आग लग गई है। इस संबंध में मधुरिया चौकी प्रभारी चंदन प्रजापति ने बताया कि मामला संज्ञान में है। जांच पड़ताल की जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
