{"_id":"6956dd164aedcac6950af947","slug":"two-bjp-leaders-clashed-over-facebook-comment-kushinagar-news-c-206-1-sgkp1021-168162-2026-01-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kushinagar News: फेसबुक पर टिप्पणी को लेकर आपस में भिड़े दो भाजपा नेता","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kushinagar News: फेसबुक पर टिप्पणी को लेकर आपस में भिड़े दो भाजपा नेता
विज्ञापन
विज्ञापन
जमकर हुई गरमा-गरमी, मौके पर पहुंचे सीओ ने दोनों गुटों के नेताओं को समझाकर कराया समझौता
पूरे नगर में चर्चा का विषय बना पार्टी में गुटबाजी का यह मामला
नौतनवा। फेसबुक पर अमर्यादित भाषा का प्रयोग कर टिप्पणी करने की बात को लेकर कस्बे के दो भाजपा नेता आपस में ही भिड़ गए। बृहस्पतिवार को मामला थाने पर पहुंचा तो यहां भी जमकर गरमा-गरमी हुई। किसी तरह सीओ अंकुर गौतम, थानाध्यक्ष पुरुषोत्तम राव एवं दोनों गुटों के नेताओं ने मध्यस्थता कर सुलह-समझौता कराया। इनमें से एक भाजपा पिछड़ा मोर्चा के नगर अध्यक्ष और दूसरे पार्टी के नेता बताए जा रहे हैं। पार्टी में गुटबाजी का यह वाक्या पूरे कस्बे में चर्चा का विषय बना हुआ है।
जानकारी के मुताबिक, भारतीय जनता पार्टी के नए प्रदेश अध्यक्ष का चयन होने के बाद खबर का एक वीडियो फेसबुक पर पोस्ट किया गया था। आरोप के मुताबिक, वीडियो में भाजपा पिछड़ा मोर्चा के नगर अध्यक्ष ने नौतनवा के चेयरमैन पद के पूर्व भाजपा प्रत्याशी को इंगित करते हुए एक टिप्पणी (कमेंट) की थी। उनकी यह टिप्पणी दूसरे पक्ष को इतनी नागवार गुजरी कि वह मर्यादा के खिलाफ टिप्पणी करने की तहरीर लिखकर कार्रवाई के लिए थाने पर पहुंच गए। मामला सत्तासीन पार्टी से जुड़ा होने के नाते पुलिस भी असमंजस में पड़ गई। इसी बीच दूसरे पक्ष के नेता भी अपने गुट के साथ थाने पर पहुंचे। यहां आमना-सामना होने पर दोनों में जमकर गरमा-गर्मी हुई। जिससे अफरा-तफरी का माहौल हो गया। किसी तरह अन्य नेताओं ने अपने-अपने गुट के दोनों नेताओं को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया और माफीनामा पत्र बना।
सीओ अंकुर गौतम ने बताया कि फेसबुक पर टिप्पणी की बात को लेकर दो पक्षों में नोंकझोंक हो गई थी। समझा-बुझाकर समझौता करा दिया गया।
Trending Videos
पूरे नगर में चर्चा का विषय बना पार्टी में गुटबाजी का यह मामला
नौतनवा। फेसबुक पर अमर्यादित भाषा का प्रयोग कर टिप्पणी करने की बात को लेकर कस्बे के दो भाजपा नेता आपस में ही भिड़ गए। बृहस्पतिवार को मामला थाने पर पहुंचा तो यहां भी जमकर गरमा-गरमी हुई। किसी तरह सीओ अंकुर गौतम, थानाध्यक्ष पुरुषोत्तम राव एवं दोनों गुटों के नेताओं ने मध्यस्थता कर सुलह-समझौता कराया। इनमें से एक भाजपा पिछड़ा मोर्चा के नगर अध्यक्ष और दूसरे पार्टी के नेता बताए जा रहे हैं। पार्टी में गुटबाजी का यह वाक्या पूरे कस्बे में चर्चा का विषय बना हुआ है।
जानकारी के मुताबिक, भारतीय जनता पार्टी के नए प्रदेश अध्यक्ष का चयन होने के बाद खबर का एक वीडियो फेसबुक पर पोस्ट किया गया था। आरोप के मुताबिक, वीडियो में भाजपा पिछड़ा मोर्चा के नगर अध्यक्ष ने नौतनवा के चेयरमैन पद के पूर्व भाजपा प्रत्याशी को इंगित करते हुए एक टिप्पणी (कमेंट) की थी। उनकी यह टिप्पणी दूसरे पक्ष को इतनी नागवार गुजरी कि वह मर्यादा के खिलाफ टिप्पणी करने की तहरीर लिखकर कार्रवाई के लिए थाने पर पहुंच गए। मामला सत्तासीन पार्टी से जुड़ा होने के नाते पुलिस भी असमंजस में पड़ गई। इसी बीच दूसरे पक्ष के नेता भी अपने गुट के साथ थाने पर पहुंचे। यहां आमना-सामना होने पर दोनों में जमकर गरमा-गर्मी हुई। जिससे अफरा-तफरी का माहौल हो गया। किसी तरह अन्य नेताओं ने अपने-अपने गुट के दोनों नेताओं को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया और माफीनामा पत्र बना।
विज्ञापन
विज्ञापन
सीओ अंकुर गौतम ने बताया कि फेसबुक पर टिप्पणी की बात को लेकर दो पक्षों में नोंकझोंक हो गई थी। समझा-बुझाकर समझौता करा दिया गया।
