{"_id":"6956cd5288bb60fec90ddd5e","slug":"road-blocked-protests-erupt-over-bulldozer-action-kushinagar-news-c-205-1-ksh1006-151886-2026-01-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kushinagar News: बुलडोजर की कार्रवाई के लिए सड़क जाम, साढ़े चार घंटे हंगामा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kushinagar News: बुलडोजर की कार्रवाई के लिए सड़क जाम, साढ़े चार घंटे हंगामा
संवाद न्यूज एजेंसी, कुशीनगर
Updated Fri, 02 Jan 2026 02:18 AM IST
विज्ञापन
शव रखकर प्रदर्शन करते लोग। संवाद
विज्ञापन
कसया। थाना क्षेत्र के नैकाछपरा गांव के अमरपुर टोला निवासी निशांत सिंह की हत्या के बाद बृहस्पतिवार को दूसरे दिन भी गांव वालों में आक्रोश दिखा। पोस्टमार्टम के बाद शव पहुंचा तो गांव वाले उग्र हो गए और नैकाछपरा चौराहे पर शव रखकर नारेबाजी करने लगे। आरोपियों के घर पर बुलडोजर चलाने और मुख्य आरोपी का एनकाउंटर की मांग करने लगे।
जाम खत्म कराने के लिए पुलिस और आक्रोशित लोगों के बीच कई बार नोकझोंक भी हुई। करीब 4.30 घंटे बाद एडीएम प्रशासन और एएसपी के आश्वासन के बाद परिजन शव का दाह संस्कार करने के लिए गए। छोटी गंडक नदी के महुआडीह घाट पर अंतिम संस्कार किया गया। इसके बाद पुलिस व प्रशासन ने राहत की सांस ली। आरोपी और निशांत के गांव में सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुलिस व पीएसी कैंप कर रही है। कसया के नैका छपरा गांव के अमरपुर निवासी 22 वर्षीय निशांत सिंह और इसके दोस्त पर जुड़वनिया गांव में दो युवकों ने बुधवार को दोपहर में चाकू मारकर घायल कर दिया। इलाज के दौरान कुछ देर बाद निशांत की मौत हो गई, जबकि इसके दोस्त के सेहत में सुधार बताया जा रहा है। निशांत की हत्या की खबर मिलते ही लोग सड़क पर उतर गए और हंगामा करने लगे।
गुस्साई भीड़ आरोपी के गांव जुड़वनिया में पहुंच गई और आरोपी के घर को आग के हवाले करने का प्रयास किया, बेकाबू भीड़ को कंट्रोल करने के लिए पुलिस को मशक्कत करनी पड़ी, जिससे बड़ा बवाल टल गया था।पूरी रात दोनों गांव में पुलिस तैनात रही। बृहस्पतिवार को निशांत का शव पोस्टमार्टम के बाद शव पहुंचा तो लोग शव रखकर नैका छपरा चौराहा पर जाम लगा दिए।
महिलाएं चीखकर इंसाफ मांग रही थी और आरोपियों को कड़ी सजा के अलावा हत्या करने वाले को एनकाउंटर की मांग तथा बुलडोजर चलाने की मांग पर अड़ी रही। सुबह करीब 10.30 बजे से लेकर 3 बजे तक पुलिस और सड़क जाम किए लोगों से कई बार वार्ता हुई, लेकिन लोग पुलिस की बात मानने का तैयार नहीं थे, आक्रोशित लोगों का तेवर देख पुलिस भी बैकफुट पर रही।
करीब सात थाने की पुलिस, पीएसी और दो सीओ मौके पर तैनात रहे। एडीएम प्रशासन वैभव मिश्रा और एएसपी सिद्धार्थ वर्मा के समझाने के बाद लोग शव को दाह संस्कार के लिए ले गए। परिजनों का आरोप है सिर्फ दो-तीन युवक मिलकर घटना को अंजाम दिए हैं।
घटना के दौरान कुंदन, विशाल भी बाइक पर सवार थे, विवाद कुंदन से हुआ बीच बचाव से नाराज आरोपियों ने निशांत की नाहक में हत्या की है। बता दें कि निशांत सिंह और इसके दोस्त पर जुड़वनिया गांव में दो युवकों ने बुधवार को दोपहर में चाकू मारकर घायल कर दिया। इलाज के दौरान कुछ देर बाद निशांत की मौत हो गई, जबकि इसके दोस्त के सेहत में सुधार बताया जा रहा है। पोस्टमार्टम के बाद शव पहुंचा तो गांव वाले उग्र हो गए और नैकाछपरा चौराहे पर शव रखकर नारेबाजी करने लगे।
Trending Videos
जाम खत्म कराने के लिए पुलिस और आक्रोशित लोगों के बीच कई बार नोकझोंक भी हुई। करीब 4.30 घंटे बाद एडीएम प्रशासन और एएसपी के आश्वासन के बाद परिजन शव का दाह संस्कार करने के लिए गए। छोटी गंडक नदी के महुआडीह घाट पर अंतिम संस्कार किया गया। इसके बाद पुलिस व प्रशासन ने राहत की सांस ली। आरोपी और निशांत के गांव में सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुलिस व पीएसी कैंप कर रही है। कसया के नैका छपरा गांव के अमरपुर निवासी 22 वर्षीय निशांत सिंह और इसके दोस्त पर जुड़वनिया गांव में दो युवकों ने बुधवार को दोपहर में चाकू मारकर घायल कर दिया। इलाज के दौरान कुछ देर बाद निशांत की मौत हो गई, जबकि इसके दोस्त के सेहत में सुधार बताया जा रहा है। निशांत की हत्या की खबर मिलते ही लोग सड़क पर उतर गए और हंगामा करने लगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
गुस्साई भीड़ आरोपी के गांव जुड़वनिया में पहुंच गई और आरोपी के घर को आग के हवाले करने का प्रयास किया, बेकाबू भीड़ को कंट्रोल करने के लिए पुलिस को मशक्कत करनी पड़ी, जिससे बड़ा बवाल टल गया था।पूरी रात दोनों गांव में पुलिस तैनात रही। बृहस्पतिवार को निशांत का शव पोस्टमार्टम के बाद शव पहुंचा तो लोग शव रखकर नैका छपरा चौराहा पर जाम लगा दिए।
महिलाएं चीखकर इंसाफ मांग रही थी और आरोपियों को कड़ी सजा के अलावा हत्या करने वाले को एनकाउंटर की मांग तथा बुलडोजर चलाने की मांग पर अड़ी रही। सुबह करीब 10.30 बजे से लेकर 3 बजे तक पुलिस और सड़क जाम किए लोगों से कई बार वार्ता हुई, लेकिन लोग पुलिस की बात मानने का तैयार नहीं थे, आक्रोशित लोगों का तेवर देख पुलिस भी बैकफुट पर रही।
करीब सात थाने की पुलिस, पीएसी और दो सीओ मौके पर तैनात रहे। एडीएम प्रशासन वैभव मिश्रा और एएसपी सिद्धार्थ वर्मा के समझाने के बाद लोग शव को दाह संस्कार के लिए ले गए। परिजनों का आरोप है सिर्फ दो-तीन युवक मिलकर घटना को अंजाम दिए हैं।
घटना के दौरान कुंदन, विशाल भी बाइक पर सवार थे, विवाद कुंदन से हुआ बीच बचाव से नाराज आरोपियों ने निशांत की नाहक में हत्या की है। बता दें कि निशांत सिंह और इसके दोस्त पर जुड़वनिया गांव में दो युवकों ने बुधवार को दोपहर में चाकू मारकर घायल कर दिया। इलाज के दौरान कुछ देर बाद निशांत की मौत हो गई, जबकि इसके दोस्त के सेहत में सुधार बताया जा रहा है। पोस्टमार्टम के बाद शव पहुंचा तो गांव वाले उग्र हो गए और नैकाछपरा चौराहे पर शव रखकर नारेबाजी करने लगे।
