{"_id":"68cc6585e0fc9c4fa108258d","slug":"ayodhyas-devanandan-defeated-haryanas-tiger-kushinagar-news-c-205-1-ksh1013-145582-2025-09-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kushinagar News: अयोध्या के देवानंदन ने हरियाणा के टाइगर को दी पटकनी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kushinagar News: अयोध्या के देवानंदन ने हरियाणा के टाइगर को दी पटकनी
संवाद न्यूज एजेंसी, कुशीनगर
Updated Fri, 19 Sep 2025 01:33 AM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
नेबुआ नौरंगिया। विशुनपुरा विकास खंड के प्राचीन श्री बाबा विश्वकर्मा मंदिर सूरजनगर में कुश्ती दंगल का आयोजन हुआ। इसमें दूर-दराज के राज्यों से आए नामचीन पहलवानों की जोर-आजमाइश की।
मुकाबलों में अयोध्या के बाबा देवानन्दन ने हरियाणा के टाइगर को पटखनी दी। इसी तरह अजमेर शरीफ के बाबा फकीर ने गाजियाबाद के राजू पर जीत दर्ज की, भारत केशरी बिल्ला ने दिल्ली के पवन को पछाड़ा और नवलपरासी नेपाल की शिवानी ने हरियाणा की ज्योति को हराकर दर्शकों का मन मोह लिया। हर मुकाबले पर प्रांगण तालियों और जयकारों से गूंजता रहा। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सांसद विजय दूबे व विशिष्ट अतिथि खडडा विधायक विवेकानंद पांडेय, पडरौना विधायक मनीष जयसवाल, विशुनपुरा ब्लॉक प्रमुख विध्यवासिनी श्रीवास्तव, नेबुआ नौरंगिया ब्लॉक प्रमुखपति शेषनाथ यादव, भाजपा नेता गोल्डी जयसवाल, आदर्शधर दूबे और वरुण राय ने पहलवानों से हाथ मिलाकर किया। इस दौरान अतिथियों ने कहा कि कुश्ती केवल खेल ही नहीं, बल्कि भारतीय संस्कृति और परंपरा की अमूल्य धरोहर है, जो युवाओं को अनुशासन, धैर्य और मानसिक-शारीरिक विकास का मार्ग दिखाती है।दंगल में 49 जोड़ पहलवानों ने ताकत का प्रदर्शन किया। रेफरी की भूमिका शंखी यादव व समीर पहलवान ने निभाई, जबकि संचालन मुनेब गौतम ने किया।

मुकाबलों में अयोध्या के बाबा देवानन्दन ने हरियाणा के टाइगर को पटखनी दी। इसी तरह अजमेर शरीफ के बाबा फकीर ने गाजियाबाद के राजू पर जीत दर्ज की, भारत केशरी बिल्ला ने दिल्ली के पवन को पछाड़ा और नवलपरासी नेपाल की शिवानी ने हरियाणा की ज्योति को हराकर दर्शकों का मन मोह लिया। हर मुकाबले पर प्रांगण तालियों और जयकारों से गूंजता रहा। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सांसद विजय दूबे व विशिष्ट अतिथि खडडा विधायक विवेकानंद पांडेय, पडरौना विधायक मनीष जयसवाल, विशुनपुरा ब्लॉक प्रमुख विध्यवासिनी श्रीवास्तव, नेबुआ नौरंगिया ब्लॉक प्रमुखपति शेषनाथ यादव, भाजपा नेता गोल्डी जयसवाल, आदर्शधर दूबे और वरुण राय ने पहलवानों से हाथ मिलाकर किया। इस दौरान अतिथियों ने कहा कि कुश्ती केवल खेल ही नहीं, बल्कि भारतीय संस्कृति और परंपरा की अमूल्य धरोहर है, जो युवाओं को अनुशासन, धैर्य और मानसिक-शारीरिक विकास का मार्ग दिखाती है।दंगल में 49 जोड़ पहलवानों ने ताकत का प्रदर्शन किया। रेफरी की भूमिका शंखी यादव व समीर पहलवान ने निभाई, जबकि संचालन मुनेब गौतम ने किया।
विज्ञापन
विज्ञापन