{"_id":"68cc65075d3ec0c0220c9064","slug":"nominations-for-the-inspired-award-will-now-be-accepted-until-september-30-kushinagar-news-c-205-1-deo1003-145599-2025-09-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kushinagar News: अब 30 सितंबर तक होगा इंस्पायर्ड अवार्ड में नामांकन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kushinagar News: अब 30 सितंबर तक होगा इंस्पायर्ड अवार्ड में नामांकन
संवाद न्यूज एजेंसी, कुशीनगर
Updated Fri, 19 Sep 2025 01:31 AM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
पडरौना। इंस्पायर अवार्ड मानक योजना के लिए आवेदन करने की तिथि बढ़ा दी गई है। अब इच्छुक विद्यार्थी 30 सितंबर तक ईएमआईएएस पोर्टल पर पंजीकरण और इंस्पायर मानक मोबाइल एप से आवेदन कर सकते हैं।
इस योजना के लिए अभी तक जिले के करीब 361 सरकारी और निजी स्कूलों के करीब 3600 विद्यार्थियों ने आवेदन किया हैं, जबकि इसमें नामंकन के लिए 6355 छात्रों के आवेदन कराने का लक्ष्य मिला था। पहले आवेदन करने की तिथि 15 सितंबर तक निर्धारित की गई थी। कई विद्यार्थी किन्हीं कारणों से आवेदन नहीं कर पाएं हैं, इसलिए आवेदन की तिथि 30 सितंबर कर बढ़ा दी गई है। इस योजना का लाभ छठी से 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थी उठा सकते हैं। सरकारी और निजी स्कूलों के पांच-पांच विद्यार्थी इसके लिए पंजीकरण करवा सकते हैं। इसमें तीन विद्यार्थी छठी से 10वीं और दो विद्यार्थी 11वीं और 12वीं कक्षा के विज्ञान संकाय के होने चाहिए। इस योजना में विद्यार्थियों की ओर से विज्ञान विषय पर मॉडल तैयार किए जाते हैं। इसके माध्यम से विद्यार्थी अपनी नई सोच को आगे रख सकते हैं। नया और बेहतरीन विचार देने वाले विद्यार्थियों का चयन किया जाएगा। चयनित विद्यार्थियों को अपने विचार को मॉडल के माध्यम से प्रस्तुत करने के लिए सरकार की ओर से 10 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। यह राशि विद्यार्थियों के खाते में डाली जाएगी। इंस्पायर अवाॅर्ड मानक योजना का उद्देश्य विद्यार्थियों में सृजनशीलता और रचनात्मक सोच को बढ़ावा देना है। इस संंबंध में डीसी माध्यमिक विष्णु प्रभाकर पांडेय ने बताया कि इंस्पायर अवार्ड मानक योजना के लिए आवेदन की तिथि बढ़ाकर 30 सिंतबर कर दी गई है। इसके संबंध में सभी प्रधानाचार्यों को पत्र जारी कर विद्यार्थियों का नामांकन कराने के लिए निर्देश दे दिया गया है।

इस योजना के लिए अभी तक जिले के करीब 361 सरकारी और निजी स्कूलों के करीब 3600 विद्यार्थियों ने आवेदन किया हैं, जबकि इसमें नामंकन के लिए 6355 छात्रों के आवेदन कराने का लक्ष्य मिला था। पहले आवेदन करने की तिथि 15 सितंबर तक निर्धारित की गई थी। कई विद्यार्थी किन्हीं कारणों से आवेदन नहीं कर पाएं हैं, इसलिए आवेदन की तिथि 30 सितंबर कर बढ़ा दी गई है। इस योजना का लाभ छठी से 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थी उठा सकते हैं। सरकारी और निजी स्कूलों के पांच-पांच विद्यार्थी इसके लिए पंजीकरण करवा सकते हैं। इसमें तीन विद्यार्थी छठी से 10वीं और दो विद्यार्थी 11वीं और 12वीं कक्षा के विज्ञान संकाय के होने चाहिए। इस योजना में विद्यार्थियों की ओर से विज्ञान विषय पर मॉडल तैयार किए जाते हैं। इसके माध्यम से विद्यार्थी अपनी नई सोच को आगे रख सकते हैं। नया और बेहतरीन विचार देने वाले विद्यार्थियों का चयन किया जाएगा। चयनित विद्यार्थियों को अपने विचार को मॉडल के माध्यम से प्रस्तुत करने के लिए सरकार की ओर से 10 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। यह राशि विद्यार्थियों के खाते में डाली जाएगी। इंस्पायर अवाॅर्ड मानक योजना का उद्देश्य विद्यार्थियों में सृजनशीलता और रचनात्मक सोच को बढ़ावा देना है। इस संंबंध में डीसी माध्यमिक विष्णु प्रभाकर पांडेय ने बताया कि इंस्पायर अवार्ड मानक योजना के लिए आवेदन की तिथि बढ़ाकर 30 सिंतबर कर दी गई है। इसके संबंध में सभी प्रधानाचार्यों को पत्र जारी कर विद्यार्थियों का नामांकन कराने के लिए निर्देश दे दिया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन