{"_id":"697d03530d23cc728d01cb7a","slug":"cow-shelters-will-be-monitored-through-cameras-action-will-be-taken-against-negligence-kushinagar-news-c-205-1-deo1003-153731-2026-01-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kushinagar News: कैमरे से गोशालाओं की होगी निगरानी, लापरवाही पर कार्रवाई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kushinagar News: कैमरे से गोशालाओं की होगी निगरानी, लापरवाही पर कार्रवाई
विज्ञापन
विज्ञापन
पडरौना। गोशाला में रहने वाले गोवंश को लेकर सीडीओ ने सख्त रुख अपनाया है। गोशाला में दम तोड़ने वाले पशुओं का पोस्टमार्टम अनिवार्य कर दिया गया है। इसकी निगरानी सीसी टीवी कैमरे से होगी। सीडीओ कार्यालय में इसका कंट्रोल रूम बनाया गया है। लापरवाही पर ब्लॉक स्तर पर बीईओ और नगर पंचायत या नगर पालिका के ईओ जिम्मेदार होंगे। पूर्व में कई गोवंश की लापरवाही से मौत हो चुकी है। कुशीनगर जिले में नौ गोशालाएं हैं, इसमें सैकड़ों गोवंश हैं। कुछ दिन पूर्व खड्डा के कोपजंगल के गोशाला में पशुओं के रख रखाव और चारे में घोटाला का आरोप गो सेवा आयोग के उपाध्यक्ष अतुल सिंह ने आरोप लगाया था। इसकी जांच डीएम के निर्देश पर हुई थी। इसके बाद प्रशासन की ओर से सख्ती बरती जा रही है। सीडीओ ने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को चेतावनी देते हुए कहा कि सभी गोशाला सीसी टीवी कैमरे से जोड़ा जाएगा।
इसकी मॉनिटरिंग के लिए सीडीओ कार्यालय में कंट्रोल रूम बना है। दो गोशाला में अभी सीसी टीवी कैमरा नहीं लगा। वहीं कोपजंगल के गोशाला में सोलर लाइट बंद होने के कारण कभी कभी कैमरा बंद हो जा रहा है।
सीडीओ ने खड्डा के बीडीओ को बिजली का कनेक्शन कराने और बाकी कमियों को दूर करने के निर्देश दिए। इससे गोशाला में पशु को चारा देने और कर्मचारियों के आने-जाने का समय भी दर्ज होगा, क्योंकि शिकायत मिलती थी कि सुबह दस बजे और शाम को दो बजे ही गोवंशों को चारा डालकर कर्मचारी चले जाते थे। अब ऐसा नहीं होगा।
Trending Videos
इसकी मॉनिटरिंग के लिए सीडीओ कार्यालय में कंट्रोल रूम बना है। दो गोशाला में अभी सीसी टीवी कैमरा नहीं लगा। वहीं कोपजंगल के गोशाला में सोलर लाइट बंद होने के कारण कभी कभी कैमरा बंद हो जा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सीडीओ ने खड्डा के बीडीओ को बिजली का कनेक्शन कराने और बाकी कमियों को दूर करने के निर्देश दिए। इससे गोशाला में पशु को चारा देने और कर्मचारियों के आने-जाने का समय भी दर्ज होगा, क्योंकि शिकायत मिलती थी कि सुबह दस बजे और शाम को दो बजे ही गोवंशों को चारा डालकर कर्मचारी चले जाते थे। अब ऐसा नहीं होगा।
