{"_id":"69713e3d35a62cf9340045c2","slug":"department-is-slow-high-security-number-plates-not-installed-on-50000-vehicles-kushinagar-news-c-205-1-ksh1001-153268-2026-01-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"विभाग सुस्त : 50 हजार वाहनों में नहीं लगे हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
विभाग सुस्त : 50 हजार वाहनों में नहीं लगे हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट
संवाद न्यूज एजेंसी, कुशीनगर
Updated Thu, 22 Jan 2026 02:29 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
पडरौना। वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाना अनिवार्य है। लेकिन जिले में सरकार की व्यवस्था की स्थिति यह है कि 50 इजार वाहनों में पुराने नंबर प्लेट लगे हैं। इनमें से अधिकांश बाइक है। वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट की अनिवार्यता को प्रभावी तरीके से लागू कराने में परिवहन विभाग नाकाम हो रहा है। यह हालत तब है 31 जनवरी तक राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा पखवाड़ा चल रहा है फिर भी बिना हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट वाले वाहनों की तरफ ध्यान नहीं है।
जिले में वर्तमान में परिवहन कार्यालय में 5,35,356 वाहनों का पंजीकरण है। इसमें सर्वाधिक संख्या बाइक की है। मई 2019 से हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट की योजना को लागू की गई। इसके बाद नए वाहनों में तो वाहन एजेंसियां ही वाहन स्वामी का डाटा लेकर इसे उपलब्ध करा रही हैं। लेकिन मई 2019 के में पूर्व बिके वाहनों पर कुछ लोगों ने ही हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाया। बुधवार को दोपहर एक बजे शहर के रामकोला रोड, रेलवे स्टेशन रोड, कसया रोड आदि जगहों पर पुराने नंबर प्लेट वाले वाहन धड़ल्ले से फर्राटा भरते नजर आए।
Trending Videos
जिले में वर्तमान में परिवहन कार्यालय में 5,35,356 वाहनों का पंजीकरण है। इसमें सर्वाधिक संख्या बाइक की है। मई 2019 से हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट की योजना को लागू की गई। इसके बाद नए वाहनों में तो वाहन एजेंसियां ही वाहन स्वामी का डाटा लेकर इसे उपलब्ध करा रही हैं। लेकिन मई 2019 के में पूर्व बिके वाहनों पर कुछ लोगों ने ही हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाया। बुधवार को दोपहर एक बजे शहर के रामकोला रोड, रेलवे स्टेशन रोड, कसया रोड आदि जगहों पर पुराने नंबर प्लेट वाले वाहन धड़ल्ले से फर्राटा भरते नजर आए।
विज्ञापन
विज्ञापन
