सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Kushinagar News ›   Dust in Patheriya made it difficult to sit in homes and shops, and traffic jams also added to the woes.

Kushinagar News: पटहेरिया में धूल से घरों-दुकानों में बैठना हुआ मुश्किल, जाम ने भी बढ़ाई दुश्वारी

संवाद न्यूज एजेंसी, कुशीनगर Updated Wed, 03 Dec 2025 02:13 AM IST
विज्ञापन
Dust in Patheriya made it difficult to sit in homes and shops, and traffic jams also added to the woes.
धूल से बचाव के लिए दुकान पर प्लास्टिक लगाता दुकानदार। संवाद     
विज्ञापन
पटहेरवा। एनएच-28 पर पटहेरिया क्राॅसिंग पर बन रहे ओवरब्रिज निर्माण से आसपास के लोगों और दुकानदारों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। धूल के उड़ रहे गुबार से जहां दुकानों में बैठना मुश्किल हो गया है, वहीं लोगों को बीमार बना रहे हैं। इससे बचने के लिए लोग अपने दुकान व घरों के सामने प्लास्टिक व कपड़े का पर्दा लगाकर बचाव कर रहे हैं। शिकायत के बाद भी कार्यदायी संस्था की ओर से इसके लिए कोई इंतजाम नहीं किया गया है।
Trending Videos

हाईवे पर पटहेरिया में ओवरब्रिज का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। निर्माण जब से शुरू हुआ है तभी से कार्यदायी संस्था और एनएचएआई के जिम्मेदारों की लापरवाही से राहगीरों से लेकर स्थानीय लोगों की परेशानी बढ़ गई है।एक तरफ सर्विस सड़क बिना चौड़ीकरण किए अधूरी नाली निर्माण और जगह-जगह मिट्टी के ढेर लगा दिया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन

वाहनों के आने-जाने से उड़ रहा धूल का गुबार लोगों के कमरे व दुकानों तक पहुंच रहा है। इससे बचाव के लिए लोग प्लास्टि का पर्दा घरों पर लगा रहे हैं, दुकानदारों को सर्वाधिक परेशानी हो रही है। दुकानों में रखा सामान धूल से भर जा रहा है। दुकान में बैठना मुश्किल हो गया है। घरों के दीवार और कमरे के अंदर तक धूल की परते जम जा रही हैं। लोगों का कहना है कि सुबह और शाम पानी का छिड़काव कराया जाए तो धूल के गुबार से निजात काफी हद तक मिल सकती है, जिला मुख्यालय और बिहार को जोड़ने वाले इस चौराहे बेतरतीब क्रासिंग से राहगीरों को जाम की समस्या से जूझना पड़ रहा है।
ओवरब्रिज निर्माण के चलते एक लेन पर दो जगह गड्ढे खोद दिया गया है। इसके चलते वाहनों को एक लेन में ही चलाया जा रहा है, जबकि यहां से जिला मुख्यालय को जोड़ने वाली मुख्य सड़क भी निकली है। वहीं समउर होते हुए बिहार को सीधे यहां से मुख्य सड़क जाती है। इससे यहां वाहनों की लगातार आवाजाही बनी रहती है।
स्थानीय दुकानदार हृदयानंद गुप्ता, नीरज कुशवाहा, व्यास तिवारी, संजय गुप्ता, अलीउल्लाह खान, संतोष मद्धेशिया, अधिवक्ता रामप्रवेश सिंह का कहना है कि एनएचएआई की लापरवाही के चलते राहगीरों के अलावा स्थानीय लोगों को सड़क पार करने में काफी परेशानियों को सामना करना पड़ रहाा है। सही जगह क्रासिंग नहीं देने से लोगों को अधिक दूरी तय करना पड़ रही है।
सर्विस लेन के किनारे अधूरे नाली निर्माण के चलते जगह जगह मिट्टी के ढेर पड़े हैं। उड़ रहे धूल से सड़क किनारे बने घर लगभग बंद ही रह रहे हैं। वहीं दुकानदार दिनभर में दो से तीन बार दुकान से धूल साफ करने लगे रह रहे हैं। लोगों इस धूल से सांस लेने में परेशानी के साथ ही कपड़े, वाहनों पर धूल जम जा रहा है। कस्बे में दो इंटर कालेज व अन्य कई निजी स्कूल है इन स्कूलों के बच्चों को भी काफी परेशानी हो रही है। लोगों ने जल्द नाली निर्माण कार्य पूर्ण किए जाने के साथ ही पटहेरवा से पटहेरिया तक दोनों सर्विस सड़कों पर नित्य पर पानी गिराए जाने की मांग की है। कसया एसडीएम डॉ. संतराम सिंह बघेल ने बताया कि फाजिलनगर नगर पंचायत को पानी का छिड़काव कराने और स्थानीय पुलिस को लगने वाले जाम से निजात दिलाने का निर्देश दे दिया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed