{"_id":"692f4ebe980ef37c0f09d0a9","slug":"roller-damaged-due-to-vehicle-collision-kushinagar-news-c-205-1-ksh1001-150023-2025-12-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kushinagar News: वाहन की टक्कर से रोलर क्षतिग्रस्त","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kushinagar News: वाहन की टक्कर से रोलर क्षतिग्रस्त
संवाद न्यूज एजेंसी, कुशीनगर
Updated Wed, 03 Dec 2025 02:10 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
पटहेरवा। थाना क्षेत्र के पटहेरवा ग्रामसभा के यादव टोली के पास मंगलवार की देर शाम फाजिलनगर की तरफ जा रहे रोलर को अज्ञात वाहन ने पीछे से ठोकर मार दिया। इससे रोलर क्षतिग्रस्त होकर दो हिस्सों में बंट गया। गनीमत रहा कि इस हादसे में कोई घायल नहीं हुआ। हालांकि मौका पाकर ठोकर मारने वाला वाहन चालक वाहन समेत भाग गया। पटहेरिया में ओवरबृज निर्माण कार्य में लगा एक छोटा रोलर ( ट्रेंडम रोलर) चौराहे पर काम करने के बाद फाजिलनगर की तरफ से जा रहा था। अभी वह हाइवे स्थित पटहेरवा गांव के यादव टोली के पास पहुंचा ही था कि पीछे से आ रहे किसी अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दिया।
इस संबंध ने थानाध्यक्ष विनय कुमार मिश्र ने बताया कि अज्ञात वाहन से रोलर क्षतिग्रस्त होने की सूचना है। रोलर पर कोई चालक नहीं था। गलत दिशा में खड़ी था। मामले कोई तहरीर नहीं मिला है।
Trending Videos
इस संबंध ने थानाध्यक्ष विनय कुमार मिश्र ने बताया कि अज्ञात वाहन से रोलर क्षतिग्रस्त होने की सूचना है। रोलर पर कोई चालक नहीं था। गलत दिशा में खड़ी था। मामले कोई तहरीर नहीं मिला है।
विज्ञापन
विज्ञापन