{"_id":"627aa582a9336916131e28e3","slug":"middle-aged-dies-after-getting-stuck-in-the-belt-of-wheat-grinding-machine-kushinagar-news-gkp4364119175","type":"story","status":"publish","title_hn":"कुशीनगर में हादसा: गेहूं पीसने की मशीन के पट्टे में फंसकर अधेड़ की मौत, गांव में मचा हड़कंप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कुशीनगर में हादसा: गेहूं पीसने की मशीन के पट्टे में फंसकर अधेड़ की मौत, गांव में मचा हड़कंप
संवाद न्यूज एजेंसी, कुशीनगर।
Published by: गोरखपुर ब्यूरो
Updated Wed, 11 May 2022 10:06 AM IST
विज्ञापन
सार
पारस कुशवाहा की मौत की जानकारी होने पर श्मशान घाट पर क्षेत्रीय विधायक सुरेंद्र सिंह कुशवाहा पहुंचे। उन्होंने मृतक के परिवार के लोगों को सांत्वना दी।

पारस कुशवाहा के मौत के बाद रोते बिलखते परिजन।संवाद।
- फोटो : KUSHINAGAR
विस्तार
कुशीनगर जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां पटहेरवा थानाक्षेत्र के रहसू जनोबीपट्टी गांव में गेहूं पीसने की मशीन के पट्टे में एक व्यक्ति फंसकर गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन उसे फाजिलनगर सीएचसी ले गए, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार क्षेत्र के रहसू जनोवीपट्टी गांव के पुरैना पश्चिम टोला निवासी 47 वर्षीय पारस कुशवाहा सोमवार शाम को आटा चक्की चला रहे थे। करीब पांच बजे गेहूं पीसने के बाद बांस के सहारे पट्टा उतारने लगे। पट्टा उतारते समय बांस के फिसल जाने के कारण उनका पैर पट्टे में फंस गया।
इसके चलते सिर और पैर में गंभीर चोट आई। परिजन उन्हें कसया सीएचसी ले गए, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पारस कुशवाहा की मौत की जानकारी होने पर श्मशान घाट पर क्षेत्रीय विधायक सुरेंद्र सिंह कुशवाहा पहुंचे। उन्होंने मृतक के परिवार के लोगों को सांत्वना दी।
विज्ञापन

Trending Videos
जानकारी के अनुसार क्षेत्र के रहसू जनोवीपट्टी गांव के पुरैना पश्चिम टोला निवासी 47 वर्षीय पारस कुशवाहा सोमवार शाम को आटा चक्की चला रहे थे। करीब पांच बजे गेहूं पीसने के बाद बांस के सहारे पट्टा उतारने लगे। पट्टा उतारते समय बांस के फिसल जाने के कारण उनका पैर पट्टे में फंस गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके चलते सिर और पैर में गंभीर चोट आई। परिजन उन्हें कसया सीएचसी ले गए, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पारस कुशवाहा की मौत की जानकारी होने पर श्मशान घाट पर क्षेत्रीय विधायक सुरेंद्र सिंह कुशवाहा पहुंचे। उन्होंने मृतक के परिवार के लोगों को सांत्वना दी।