{"_id":"694d9cbe05af60a8060cbb98","slug":"neeraj-has-been-arrested-source-social-media-kushinagar-news-c-205-1-deo1003-151457-2025-12-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kushinagar News: हाईवे पर वसूली के आरोप में पीटीओ का चालक गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kushinagar News: हाईवे पर वसूली के आरोप में पीटीओ का चालक गिरफ्तार
संवाद न्यूज एजेंसी, कुशीनगर
Updated Fri, 26 Dec 2025 01:51 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
पडरौना/हाटा (कुशीनगर)। सेठी ढाबा से अवैध परिवहन ऑपरेटरों को टोकन जारी कर वसूली के मामले में पुलिस ने बृहस्पतिवार को परिवहन विभाग के पीटीओ के चालक बलिया निवासी नीरज कुमार यादव को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया, जहां से न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।
नीरज के मोबाइल फोन से इस रैकेट में शामिल कई़ लोगों के नंबर पुलिस को मिले हैं, जिससे पुलिस को इस रैकेट में शामिल अन्य लोगों तक भी पहुंचने की उम्मीद जग गई है। नीरज के लगातार रैकेट में शामिल लोगों से बात करने और विभागीय जिम्मेदारों से लेन-देन की भी पुष्टि हुई है। पुलिस की जांच में दो और चालक व एक विभाग के कर्मचारी का नाम सामने आया है। मामले में पुलिस पहले ही ढाबा संचालक और इसके दो सहयोगियों को गिरफ्तार कर चुकी है।
पिछले महीने हाईवे से गुजरने वाली लंबी दूरी की बसों से कई हादसे हुए। जांच में पता चला कि इनका न तो परमिट है और न ही अन्य कागजात पूरे हैं। बावजूद अवैध तरीके से संचालन हो रहा है। हाटा कोतवाली के हेतिमपुर मुजहना के पास संचालित सेठी ढाबा पर अफसरों ने अचानक छापेमारी की। ढाबा संचालक के मोबाइल और वहां से वसूली की मिली डायरी से पूरे खेल का भंडाफोड़ हो गया।
जांच में पता चला कि अवैध परिवहन करने वाले वाहनों को इसी ढाबे से टोकन दिया जाता था, जो बिहार की सीमा में आसानी से प्रवेश कर जाते थे। टोकन दिखाने पर इन वाहनों को कोई रोकता नहीं था। पुलिस की जांच में हाईवे पर वसूली का यह खेल सामने आया। इसमें ढाबा संचालक समेत दो इसके सहयोगियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, जो मेरठ के रहने वाले हैं।
ढाबा संचालक और डायरी से मिले मोबाइल नंबर व अन्य डिटेल के माध्यम से पुलिस ने परिवहन विभाग कुशीनगर के पीटीओ बलवंत सिंह के चालक नीरज कुमार यादव को ट्रेस किया। नीरज के मोबाइल से लगातार लंबी दूरी के बस चालकों और ढाबा संचालक से बात होने की पुष्टि हुई। मोबाइल में कई ऐसी रिकार्डिंग मिली जो अवैध वसूली की पुष्टि कर रही है।
पुलिस के अनुसार नीरज कुमार यादव काफी दिनों से कुशीनगर में पीटीओ का वाहन चलाता था। इस मामले में कुशीनगर जिले के एआरटीओ कार्यालय और जीएसटी विभाग के कुछ अधिकारियों की भूमिका भी पुलिस के रडार पर है।
Trending Videos
नीरज के मोबाइल फोन से इस रैकेट में शामिल कई़ लोगों के नंबर पुलिस को मिले हैं, जिससे पुलिस को इस रैकेट में शामिल अन्य लोगों तक भी पहुंचने की उम्मीद जग गई है। नीरज के लगातार रैकेट में शामिल लोगों से बात करने और विभागीय जिम्मेदारों से लेन-देन की भी पुष्टि हुई है। पुलिस की जांच में दो और चालक व एक विभाग के कर्मचारी का नाम सामने आया है। मामले में पुलिस पहले ही ढाबा संचालक और इसके दो सहयोगियों को गिरफ्तार कर चुकी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पिछले महीने हाईवे से गुजरने वाली लंबी दूरी की बसों से कई हादसे हुए। जांच में पता चला कि इनका न तो परमिट है और न ही अन्य कागजात पूरे हैं। बावजूद अवैध तरीके से संचालन हो रहा है। हाटा कोतवाली के हेतिमपुर मुजहना के पास संचालित सेठी ढाबा पर अफसरों ने अचानक छापेमारी की। ढाबा संचालक के मोबाइल और वहां से वसूली की मिली डायरी से पूरे खेल का भंडाफोड़ हो गया।
जांच में पता चला कि अवैध परिवहन करने वाले वाहनों को इसी ढाबे से टोकन दिया जाता था, जो बिहार की सीमा में आसानी से प्रवेश कर जाते थे। टोकन दिखाने पर इन वाहनों को कोई रोकता नहीं था। पुलिस की जांच में हाईवे पर वसूली का यह खेल सामने आया। इसमें ढाबा संचालक समेत दो इसके सहयोगियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, जो मेरठ के रहने वाले हैं।
ढाबा संचालक और डायरी से मिले मोबाइल नंबर व अन्य डिटेल के माध्यम से पुलिस ने परिवहन विभाग कुशीनगर के पीटीओ बलवंत सिंह के चालक नीरज कुमार यादव को ट्रेस किया। नीरज के मोबाइल से लगातार लंबी दूरी के बस चालकों और ढाबा संचालक से बात होने की पुष्टि हुई। मोबाइल में कई ऐसी रिकार्डिंग मिली जो अवैध वसूली की पुष्टि कर रही है।
पुलिस के अनुसार नीरज कुमार यादव काफी दिनों से कुशीनगर में पीटीओ का वाहन चलाता था। इस मामले में कुशीनगर जिले के एआरटीओ कार्यालय और जीएसटी विभाग के कुछ अधिकारियों की भूमिका भी पुलिस के रडार पर है।
