{"_id":"694d9ad8627fdda0870407e0","slug":"the-body-of-a-young-man-was-found-in-his-alleged-girlfriends-neighborhood-angry-family-members-blocked-the-highway-kushinagar-news-c-205-1-sgkp1019-151437-2025-12-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kushinagar News: कथित प्रेमिका के मोहल्ले में मिली युवक की लाश, नाराज परिजनों ने किया हाईवे जाम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kushinagar News: कथित प्रेमिका के मोहल्ले में मिली युवक की लाश, नाराज परिजनों ने किया हाईवे जाम
विज्ञापन
हाईवे पर जाम करते नाराज लोग ।स्रोत-सोशल मीडिया
विज्ञापन
हाटा। हाटा नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड संख्या आठ कालिका राव नगर पगरा निवासी सुग्रीव चौहान (30) की लाश बुधवार को पास के ही पैकौली मोहल्ले में संदिग्ध हालात में मिली।युवक के चेहरे पर चोट के निशान थे। बताया जा रहा है कि इसी मोहल्ले की एक युवती से सुग्रीव का प्रेम प्रसंग भी चल रहा था। सुग्रीव की पत्नी ने पैकौली मोहल्ले की उस कथित प्रेमिका पर हत्या का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दी है। इस मामले में पुलिस दो महिलाओं समेत तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
उधर, बृहस्पतिवार को पोस्टमार्टम के बाद शव पगरा पहुंचा तो नाराज परिजनों और मोहल्ले वालों ने शव का दाह संस्कार करने से इनकार करते हुए हंगामा शुरू कर दिया। इससे करीब एक घंटे तक एनएच-28 पर आवागमन ठप रहा। कार्रवाई के आश्वासन के बाद परिजनों ने शव का दाह संस्कार किया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह स्पष्ट नहीं होने के कारण बिसरा जांच के लिए भेजा गया है। पुलिस का कहना है कि बिसरा जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
जानकारी के अनुसार, गोरखपुर जिले के पिपराइच थाना क्षेत्र के नथुआ गांव निवासी सुग्रीव चौहान (30) की शादी 2017 में हाटा नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड संख्या आठ कालिका राव नगर पगरा की सोनी से हुई थी। वह अपनी ससुराल में ही रहता था। परिजनों के अनुसार ससुराल के सामने वाले मोहल्ले की रहने वाली एक युवती से उसकी अक्सर बात होती थी। इसको लेकर पत्नी से कहासुनी भी होती रहती थी। बुधवार शाम को सुग्रीव उसी युवती के मोहल्ले में अचेत हालत में मिला। इसकी जानकारी होने पर परिजन उसे हाटा सीएचसी ले गए, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
बृहस्पतिवार को जब पोस्टमार्टम के बाद शव पगरा पहुुंचा तो परिजनों ने दाह संस्कार करने से इनकार कर दिया और बड़ी संख्या में मोहल्ले के सामने से होकर गुजरने वाले फोरलेन हाईवे पर पहुंच कर जाम कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची तो मोहल्ले के लोग आरोपियों पर तुरंत कार्रवाई की मांग करने लगे और सड़क पर ही बैठ गए। देखते ही देखते हाईवे पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। भीड़ में महिलाओं की संख्या अधिक होने से पुलिस को उन्हें समझाने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ा। भीड़ कई बार उग्र भी हुई। एक घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस के समझाने पर लोग माने जाम खत्म किया। सुग्रीव के पिता फेकू चौहान ने बेटे की सुनियोजित तरीके से हत्या का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दी। कोतवाल राम सहाय चौहान ने बताया कि इस मामले में दो महिलाओं समेत तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पोस्टमार्टम में मौत की वजह स्पष्ट नहीं हुई है। इसलिए बिसरा जांच के लिए भेजा गया है। उसकी रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
उधर, बृहस्पतिवार को पोस्टमार्टम के बाद शव पगरा पहुंचा तो नाराज परिजनों और मोहल्ले वालों ने शव का दाह संस्कार करने से इनकार करते हुए हंगामा शुरू कर दिया। इससे करीब एक घंटे तक एनएच-28 पर आवागमन ठप रहा। कार्रवाई के आश्वासन के बाद परिजनों ने शव का दाह संस्कार किया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह स्पष्ट नहीं होने के कारण बिसरा जांच के लिए भेजा गया है। पुलिस का कहना है कि बिसरा जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
जानकारी के अनुसार, गोरखपुर जिले के पिपराइच थाना क्षेत्र के नथुआ गांव निवासी सुग्रीव चौहान (30) की शादी 2017 में हाटा नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड संख्या आठ कालिका राव नगर पगरा की सोनी से हुई थी। वह अपनी ससुराल में ही रहता था। परिजनों के अनुसार ससुराल के सामने वाले मोहल्ले की रहने वाली एक युवती से उसकी अक्सर बात होती थी। इसको लेकर पत्नी से कहासुनी भी होती रहती थी। बुधवार शाम को सुग्रीव उसी युवती के मोहल्ले में अचेत हालत में मिला। इसकी जानकारी होने पर परिजन उसे हाटा सीएचसी ले गए, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
बृहस्पतिवार को जब पोस्टमार्टम के बाद शव पगरा पहुुंचा तो परिजनों ने दाह संस्कार करने से इनकार कर दिया और बड़ी संख्या में मोहल्ले के सामने से होकर गुजरने वाले फोरलेन हाईवे पर पहुंच कर जाम कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची तो मोहल्ले के लोग आरोपियों पर तुरंत कार्रवाई की मांग करने लगे और सड़क पर ही बैठ गए। देखते ही देखते हाईवे पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। भीड़ में महिलाओं की संख्या अधिक होने से पुलिस को उन्हें समझाने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ा। भीड़ कई बार उग्र भी हुई। एक घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस के समझाने पर लोग माने जाम खत्म किया। सुग्रीव के पिता फेकू चौहान ने बेटे की सुनियोजित तरीके से हत्या का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दी। कोतवाल राम सहाय चौहान ने बताया कि इस मामले में दो महिलाओं समेत तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पोस्टमार्टम में मौत की वजह स्पष्ट नहीं हुई है। इसलिए बिसरा जांच के लिए भेजा गया है। उसकी रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।
