{"_id":"694d9c1b7acf18c24e0d24a4","slug":"the-young-womans-body-was-found-hanging-from-a-noose-kushinagar-news-c-205-1-ksh1003-151442-2025-12-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kushinagar News: फंदे से लटका मिला युवती का शव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kushinagar News: फंदे से लटका मिला युवती का शव
संवाद न्यूज एजेंसी, कुशीनगर
Updated Fri, 26 Dec 2025 01:48 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
मथौली। कप्तानगंज थाना क्षेत्र के फर्दमुंडेरा गांव में बृहस्पतिवार को एक युवती ने फंदा लगाकर जान दे दी। घटना की सूचना के बाद आई पुलिस ने फंदे से लटक रहे युवती के शव को नीचे उतरवाया और और विधिक कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
फर्द मुंडेरा गांव निवासी मुस्ताक अली की 25 वर्षीय पुत्री सलमा ने अपने घर के कमरे में छत की कुंडी में दुपट्टे के फंदे से लटक कर जान दे दी। परिजनों के अनुसार घटना के समय परिवार के सभी घर की छत पर धूप में बैठे हुए थे। इस दौरान सलमा छत से नीचे आई और कमरे का दरवाजा अंदर से बंद कर आत्मघाती कदम उठाई।
परिजनों की इसकी जानकारी कुछ देर बाद जब छत से नीचे आए तो हुई। उसके कमरे का दरवाजा बंद मिला। खुलवाने का प्रयास किया गया लेकिन खुला नहीं तो परिजन खिड़की से देखे जहां सलमा का शव फंदे से लटकता हुआ दिखाई दिया।
सूचना के बाद पुलिस ने पहुंचकर दरवाजा तोड़वाकर युवती के शव को नीचे उतरवाया और विधिक कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस संबंध में कप्तानगंज प्रभारी निरीक्षक चंद्रभूषण प्रजापति ने कहा कि प्रथम दृष्टया युवती के आत्महत्या किए जाने की बात सामने आई है।
Trending Videos
फर्द मुंडेरा गांव निवासी मुस्ताक अली की 25 वर्षीय पुत्री सलमा ने अपने घर के कमरे में छत की कुंडी में दुपट्टे के फंदे से लटक कर जान दे दी। परिजनों के अनुसार घटना के समय परिवार के सभी घर की छत पर धूप में बैठे हुए थे। इस दौरान सलमा छत से नीचे आई और कमरे का दरवाजा अंदर से बंद कर आत्मघाती कदम उठाई।
विज्ञापन
विज्ञापन
परिजनों की इसकी जानकारी कुछ देर बाद जब छत से नीचे आए तो हुई। उसके कमरे का दरवाजा बंद मिला। खुलवाने का प्रयास किया गया लेकिन खुला नहीं तो परिजन खिड़की से देखे जहां सलमा का शव फंदे से लटकता हुआ दिखाई दिया।
सूचना के बाद पुलिस ने पहुंचकर दरवाजा तोड़वाकर युवती के शव को नीचे उतरवाया और विधिक कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस संबंध में कप्तानगंज प्रभारी निरीक्षक चंद्रभूषण प्रजापति ने कहा कि प्रथम दृष्टया युवती के आत्महत्या किए जाने की बात सामने आई है।
