{"_id":"696d3f1cd0c87664c10ca968","slug":"newly-married-woman-dies-under-suspicious-circumstances-case-filed-against-six-people-including-husband-kushinagar-news-c-205-1-ksh1023-153033-2026-01-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kushinagar News: नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पति समेत छह पर केस दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kushinagar News: नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पति समेत छह पर केस दर्ज
विज्ञापन
नेहा जायसवाल की फाइल फोटो।
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
दुदही। विशुनपुरा थाना क्षेत्र के नगर दुदही के वार्ड-9 लालबहादुर शास्त्री नगर में रविवार को शादी के 56 वें दिन विवाहिता ने अपने कमरे के बगल स्थित एक कमरे में पंखे से लटककर जान दे दी। सूचना मिलने पर पुलिस ने मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में शव पंखे से उतरवाकर कार्रवाई शुरू कर दी। मायके वालों ने दहेज हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने इस मामले में पति समेत छह लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
कुबेर स्थान थाना क्षेत्र के पिपरा जंटामपुर निवासी गणेश जायसवाल की पुत्री नेहा जायसवाल की शादी विशुनपुरा थाने के उप नगर दुदही के वार्ड-9 लालबहादुर शास्त्री नगर निवासी प्रमोद जायसवाल के पुत्र विवेक जायसवाल से 22 नवंबर को हुई थी। रविवार को नेहा घर पर नाश्ता बना कर स्वजनों को खिलाने के बाद स्वयं नाश्ता कर कमरे में चली गई। बताया जाता है कि उसके बाद अपने बेडरूम के बगल में स्थित कमरे में जाकर अंदर से दरवाजा बंद करके पंखे में दुपट्टा का फंदा लगाकर फांसी लगा ली। बेडरूम में जब नेहा को न देखकर सास मीना जायसवाल ने आवाज दी, उत्तर न मिलने पर बगल के कमरे गई तो रोशनदान से देखा कि नेहा फंदे से लटकी है। मीना जायसवाल ने स्वजनों को बताया। मृतका के मायका के स्वजनों व पुलिस को सूचना दी गई। मायके वालों का आरोप है कि दहेज के लिए हत्या की गई है।
थानाध्यक्ष विशुनपुरा विनय कुमार मिश्र ने घटनास्थल पर पहुंचकर मजिस्ट्रेट को सूचना दी। मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में शव को पंखे से उतरवाकर विधिक करवाई की जा रही थी। थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतका नव विवाहिता के पिता के तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Trending Videos
दुदही। विशुनपुरा थाना क्षेत्र के नगर दुदही के वार्ड-9 लालबहादुर शास्त्री नगर में रविवार को शादी के 56 वें दिन विवाहिता ने अपने कमरे के बगल स्थित एक कमरे में पंखे से लटककर जान दे दी। सूचना मिलने पर पुलिस ने मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में शव पंखे से उतरवाकर कार्रवाई शुरू कर दी। मायके वालों ने दहेज हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने इस मामले में पति समेत छह लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
कुबेर स्थान थाना क्षेत्र के पिपरा जंटामपुर निवासी गणेश जायसवाल की पुत्री नेहा जायसवाल की शादी विशुनपुरा थाने के उप नगर दुदही के वार्ड-9 लालबहादुर शास्त्री नगर निवासी प्रमोद जायसवाल के पुत्र विवेक जायसवाल से 22 नवंबर को हुई थी। रविवार को नेहा घर पर नाश्ता बना कर स्वजनों को खिलाने के बाद स्वयं नाश्ता कर कमरे में चली गई। बताया जाता है कि उसके बाद अपने बेडरूम के बगल में स्थित कमरे में जाकर अंदर से दरवाजा बंद करके पंखे में दुपट्टा का फंदा लगाकर फांसी लगा ली। बेडरूम में जब नेहा को न देखकर सास मीना जायसवाल ने आवाज दी, उत्तर न मिलने पर बगल के कमरे गई तो रोशनदान से देखा कि नेहा फंदे से लटकी है। मीना जायसवाल ने स्वजनों को बताया। मृतका के मायका के स्वजनों व पुलिस को सूचना दी गई। मायके वालों का आरोप है कि दहेज के लिए हत्या की गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
थानाध्यक्ष विशुनपुरा विनय कुमार मिश्र ने घटनास्थल पर पहुंचकर मजिस्ट्रेट को सूचना दी। मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में शव को पंखे से उतरवाकर विधिक करवाई की जा रही थी। थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतका नव विवाहिता के पिता के तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
