{"_id":"696d404a026d11d9960eaf6f","slug":"tamkuhiraj-won-the-inaugural-match-in-a-tie-breaker-kushinagar-news-c-205-1-ksh1001-153054-2026-01-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kushinagar News: टाई ब्रेकर में तमकुहीराज ने जीता उद्घाटन मैच","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kushinagar News: टाई ब्रेकर में तमकुहीराज ने जीता उद्घाटन मैच
विज्ञापन
पचरुखिया खेल परिसर में जिलास्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए तैयार खिलाड़ी।स्रोत-सोशल मीडिया
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
फाजिलनगर। शहीद रामानंद खेल समिति पचरुखिया की तरफ से रविवार को जिला स्तरीय पांच दिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ।
इसमें टाई ब्रेकर में तमकुहीराज की टीम 5-3 गोल के अंतर से उद्घाटन मैच अपने नाम कर लिया। फाजिलनगर के पूर्व विधायक गंगा सिंह कुशवाहा ने पडरौना और तमकुहीराज के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उद्घाटन मैच शुरू कराया।
इसके बाद आमने-सामने हुई दोनों टीम के खिलाड़ियों ने जबरदस्त खेल कौशल का परिचय दिया। 40 मिनट हुए इस खेल में दोनों टीम एक-एक गोल की बराबरी पर रहीं, जिसके चलते हार जीत का निर्णय टाई ब्रेकर से लिया।
इसमें तमकुहीराज की टीम ने 5-3 गोल के अंतर से मैच जीत कर विजेता घोषित हुई। इस दौरान ग्राम प्रधान सुरेश कुशवाहा, इरफान मसूरी, जावेद आलम,अशोक गुप्ता, आशिफ, शकील आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
फाजिलनगर। शहीद रामानंद खेल समिति पचरुखिया की तरफ से रविवार को जिला स्तरीय पांच दिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ।
इसमें टाई ब्रेकर में तमकुहीराज की टीम 5-3 गोल के अंतर से उद्घाटन मैच अपने नाम कर लिया। फाजिलनगर के पूर्व विधायक गंगा सिंह कुशवाहा ने पडरौना और तमकुहीराज के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उद्घाटन मैच शुरू कराया।
इसके बाद आमने-सामने हुई दोनों टीम के खिलाड़ियों ने जबरदस्त खेल कौशल का परिचय दिया। 40 मिनट हुए इस खेल में दोनों टीम एक-एक गोल की बराबरी पर रहीं, जिसके चलते हार जीत का निर्णय टाई ब्रेकर से लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसमें तमकुहीराज की टीम ने 5-3 गोल के अंतर से मैच जीत कर विजेता घोषित हुई। इस दौरान ग्राम प्रधान सुरेश कुशवाहा, इरफान मसूरी, जावेद आलम,अशोक गुप्ता, आशिफ, शकील आदि मौजूद रहे।
