{"_id":"61cc9ebef0d63a2af3257584","slug":"the-car-ran-away-after-intoxicating-the-driver-kushinagar-news-gkp4217248141","type":"story","status":"publish","title_hn":"कुशीनगर: चालक को नशीला पदार्थ सुंघाकर ले भागे कार, जांच में जुटी पुलिस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कुशीनगर: चालक को नशीला पदार्थ सुंघाकर ले भागे कार, जांच में जुटी पुलिस
संवाद न्यूज एजेंसी, कुशीनगर।
Published by: गोरखपुर ब्यूरो
Updated Thu, 30 Dec 2021 03:31 PM IST
विज्ञापन
सार
वाहन स्वामी ने तहरीर में आरोप लगाया है कि चालक को उन दोनों ने रास्ते में ब्रेड में कुछ मिलाकर खिला दिया, जिससे वह बेहोश हो गया। उसके बाद उसे कुशीनगर जनपद के पटहेरवा थानाक्षेत्र के लबनिया स्थित पेट्रोल पंप के पास फेंक कर कार लेकर भाग गए।

सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : अमर उजाला

विस्तार
देवरिया जिले से कार बुक कराकर आ रहे दो व्यक्तियों ने मंगलवार देर रात चालक को नशीला पदार्थ सुंघा दिया। चालक के बेहोश होते ही उसे पटहेरवा थानाक्षेत्र के लबनिया पेट्रोल पंप के पास फेंक कर कार लेकर भाग गए। कार मालिक की तहरीर पर पुलिस ने बुधवार देर शाम दो अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
विज्ञापन
Trending Videos
देवरिया जिले के तरकुलवा थानाक्षेत्र के जलुवा गांव निवासी जवाहर मद्घेशिया ने पटहेरवा थाने में तहरीर देकर बताया है कि उनकी कार का चालक हरेंद्र यादव उन्हीं के गांव का रहने वाल है। मंगलवार देर शाम गांव के श्यामसुंदर शर्मा को कार में बैठाकर देवरिया रेलवे स्टेशन पर छोड़ने गया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहां से लौटते समय उसके पास दो लोग आए। उससे तमकुहीराज जाने की बात कहकर गाड़ी रिजर्व कराकर चल दिए। वाहन स्वामी ने तहरीर में आरोप लगाया है कि चालक को उन दोनों ने रास्ते में ब्रेड में कुछ मिलाकर खिला दिया, जिससे वह बेहोश हो गया। उसके बाद उसे कुशीनगर जनपद के पटहेरवा थानाक्षेत्र के लबनिया स्थित पेट्रोल पंप के पास फेंक कर कार लेकर भाग गए।
पेट्रोल पंप कर्मियों की सूचना पर रात के करीब दो बजे पहुंचे तो चालक बेहोश था। उसके मोबाइल फोन का सिमकार्ड भी तोड़ दिया गया था। वाहन स्वामी ने शाम को पटहेरवा थाने पहुंचकर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।
पटहेरवा थाने के एसओ अखिलेश सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर दो अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। घटना की जांच की जा रही है।