{"_id":"69713d66dbb27732e109c281","slug":"there-will-be-no-difficulty-in-enrollment-anganwadi-centers-will-create-aadhaar-cards-for-the-children-kushinagar-news-c-205-1-ksh1001-153270-2026-01-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kushinagar News: नामांकन में नहीं होगी दिक्कत, बच्चों का आधार कार्ड बनाएंगी आंगनबाड़ी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kushinagar News: नामांकन में नहीं होगी दिक्कत, बच्चों का आधार कार्ड बनाएंगी आंगनबाड़ी
संवाद न्यूज एजेंसी, कुशीनगर
Updated Thu, 22 Jan 2026 02:26 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
पडरौना। आधार कार्ड बनवाने के लिए अब लोगों को भागदौड़ नहीं करना पड़ेगा। जिले में संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों में पंजीकृत तीन वर्ष से छह वर्ष के बच्चों का आधार कार्ड अब आंगनबाड़ी कार्यकर्ता बनवाएंगे। इससे स्कूल नामांकन में होने वाली परेशानी दूर होगी। इसके लिए जिले के सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को निर्देश दे दिया गया है।
बाल विकास परियोजना की तरफ से जिले में संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों पर तीन वर्ष से छह वर्ष तक के 1.35 बच्चे पंजीकृत हैं। छह वर्ष पूरा कर चुके बच्चों का एक अप्रैल से विद्यालयों में नामांकन शुरू होगा। इसमें प्रत्येक बच्चे का आधार कार्ड की अनिवार्यता होगी। इसको देखते हुए बाल विकास परियोजना की तरफ से उनके वहां नामांकित प्रत्येक बच्चे का आधार कार्ड बनवाने के लिए निर्देश दिया गया है। जिला कार्यक्रम अधिकारी की तरफ से जारी निर्देश में कहा गया है कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता क्षेत्र के डाकघर या ई-मित्र केंद्रों से संपर्क कर बच्चे का आधार कार्ड बनावाएंगी।
यह पहल आंगनबाड़ी केंद्रों पर पोषण ट्रैकर ऐप के माध्यम से आधार को सीधे जोड़ा जाएगा। बच्चों का डाटा पोषण ट्रैकर एप्लीकेशन में अपलोड करने में भी आसानी होगी। जिला कार्यक्रम अधिकारी एके दूबे ने बताया कि जिले के आंगनबाड़ी केंद्रों पर तीन वर्ष से छह वर्ष तक के 1.30 लाख बच्चे पंजीकृत हैं। इन सभी बच्चाें का आधार कार्ड बनाने के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया गया है।
पंजीकृत बच्चों में से करीब एक हजार बच्चों का आधार कार्ड बनवा लिया गया है। शेष बच्चों का आधार कार्ड मार्च के अंत तक बनवा लिया जाएगा।ी
Trending Videos
बाल विकास परियोजना की तरफ से जिले में संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों पर तीन वर्ष से छह वर्ष तक के 1.35 बच्चे पंजीकृत हैं। छह वर्ष पूरा कर चुके बच्चों का एक अप्रैल से विद्यालयों में नामांकन शुरू होगा। इसमें प्रत्येक बच्चे का आधार कार्ड की अनिवार्यता होगी। इसको देखते हुए बाल विकास परियोजना की तरफ से उनके वहां नामांकित प्रत्येक बच्चे का आधार कार्ड बनवाने के लिए निर्देश दिया गया है। जिला कार्यक्रम अधिकारी की तरफ से जारी निर्देश में कहा गया है कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता क्षेत्र के डाकघर या ई-मित्र केंद्रों से संपर्क कर बच्चे का आधार कार्ड बनावाएंगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह पहल आंगनबाड़ी केंद्रों पर पोषण ट्रैकर ऐप के माध्यम से आधार को सीधे जोड़ा जाएगा। बच्चों का डाटा पोषण ट्रैकर एप्लीकेशन में अपलोड करने में भी आसानी होगी। जिला कार्यक्रम अधिकारी एके दूबे ने बताया कि जिले के आंगनबाड़ी केंद्रों पर तीन वर्ष से छह वर्ष तक के 1.30 लाख बच्चे पंजीकृत हैं। इन सभी बच्चाें का आधार कार्ड बनाने के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया गया है।
पंजीकृत बच्चों में से करीब एक हजार बच्चों का आधार कार्ड बनवा लिया गया है। शेष बच्चों का आधार कार्ड मार्च के अंत तक बनवा लिया जाएगा।ी
