{"_id":"690a54175f12a659960aba9b","slug":"two-super-six-zonal-and-38-sector-magistrates-will-monitor-the-kartika-purnima-fair-kushinagar-news-c-205-1-ksh1001-148384-2025-11-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kushinagar News: दो सुपर, छह जोनल और 38 सेक्टर मजिस्ट्रेट करेंगे कार्तिका पूर्णिमा मेले की निगरानी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kushinagar News: दो सुपर, छह जोनल और 38 सेक्टर मजिस्ट्रेट करेंगे कार्तिका पूर्णिमा मेले की निगरानी
संवाद न्यूज एजेंसी, कुशीनगर
Updated Wed, 05 Nov 2025 12:59 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
पडरौना। कार्तिक पूर्णिमा पर बुधवार को जिले के पनियहवा के नारायणी नदी घाट, बांसी नदी घाट और शिवाघाट पर श्रद्धालु स्नान करेंगे। मेले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए डीएम ने जिले में दो सुपर जोनल, छह जोनल और 38 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए हैं।
डीएम महेंद्र सिंह तंवर ने बताया कि कसया, हाटा व तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के एडीएम वित्त एवं राजस्व वैभव मिश्रा और पडरौना, खड्डा व कप्तानगंज तहसील क्षेत्र के लिए एडीएम न्यायिक प्रेम कुमार राय को सुपर जोनल मजिस्ट्रेट नामित किया है। सभी एसडीएम अपने-अपने तहसील क्षेत्र के जोनल मजिस्ट्रेट होंगे। इसके अलावा 38 अधिकारियों को सेक्टर मजिस्ट्रेट नामित किया गया है।
इसमें जनपद स्तरीय अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, खंड विकास अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी समेत अन्य अधिकारियों को नामित किया गया है। नामित सभी अधिकारी अपने-अपने तैनाती क्षेत्र में भ्रमणशील रहेंगे।
डीएम ने बताया कि कलक्ट्रेट में कंट्रोल रूम बनाया गया है। इसका संपर्क नंबर-05564-240590 है। कंट्रोल रूम का प्रभारी नीरज कुमार गौड़ सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधन सहकारिता व आलोक कुमार प्रियदर्शी जिला पंचायत राज अधिकारी को नामित किया गया है। संवाद
Trending Videos
डीएम महेंद्र सिंह तंवर ने बताया कि कसया, हाटा व तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के एडीएम वित्त एवं राजस्व वैभव मिश्रा और पडरौना, खड्डा व कप्तानगंज तहसील क्षेत्र के लिए एडीएम न्यायिक प्रेम कुमार राय को सुपर जोनल मजिस्ट्रेट नामित किया है। सभी एसडीएम अपने-अपने तहसील क्षेत्र के जोनल मजिस्ट्रेट होंगे। इसके अलावा 38 अधिकारियों को सेक्टर मजिस्ट्रेट नामित किया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसमें जनपद स्तरीय अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, खंड विकास अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी समेत अन्य अधिकारियों को नामित किया गया है। नामित सभी अधिकारी अपने-अपने तैनाती क्षेत्र में भ्रमणशील रहेंगे।
डीएम ने बताया कि कलक्ट्रेट में कंट्रोल रूम बनाया गया है। इसका संपर्क नंबर-05564-240590 है। कंट्रोल रूम का प्रभारी नीरज कुमार गौड़ सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधन सहकारिता व आलोक कुमार प्रियदर्शी जिला पंचायत राज अधिकारी को नामित किया गया है। संवाद