{"_id":"6396dd26f095147b871d2154","slug":"vehicles-collided-on-highway-due-to-fog-in-kushinagar","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Kushinagar News: कुशीनगर में कोहरे के कारण हाइवे पर टकराए वाहन, 8 घायल, चार गंभीर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kushinagar News: कुशीनगर में कोहरे के कारण हाइवे पर टकराए वाहन, 8 घायल, चार गंभीर
संवाद न्यूज एजेंसी, डिबनी बंजरवा/ पडरौना।
Published by: vivek shukla
Updated Mon, 12 Dec 2022 02:05 PM IST
विज्ञापन
सार
बिहार के गोपालगंज पुरानी चौक निवासी ममता देवी (42), उनके परिवार की अनामिका( 23), नेहा (21) और मयंक कुमार (22) के साथ कसया से गोपालगंज लौट रही थीं। बनवरिया कट के पास विपरीत दिशा में स्थित पेट्रोलपंप से आ रहा ट्रक अचानक बीच रास्ते मे खड़ा हो गया। घने कोहरे के कारण चालक कार पर नियंत्रण नहीं रख सके, जिससे कार की टक्कर हो गई।

कुशीनगर समाचार।
- फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
कुशीनगर जिले में सोमवार की सुबह बिहार के गोपालगंज की ओर जा रही कार तमकुहीराज थाना क्षेत्र बनवरिया कट के पास अचानक विपरीत दिशा से आए ट्रक से टकरा गई। दुर्घटना में सवार चार लोग घायल हो गए। इस कार के पीछे चल रही एक अन्य कार में सवार दो लोग भी मामूली रूप से घायल हुए। सूचना पर पहुंचे चौकी प्रभारी तमकुहीराज मृत्युंजय सिंह और एनएचएआई की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को सीएचसी तमकुहीराज पहुंचाया।
विज्ञापन

Trending Videos
बताया जा रहा है कि बिहार के गोपालगंज पुरानी चौक निवासी ममता देवी (42), उनके परिवार की अनामिका( 23), नेहा (21) और मयंक कुमार (22)के साथ कसया से गोपालगंज लौट रही थीं। बनवरिया कट के पास विपरीत दिशा में स्थित पेट्रोलपंप से आ रहा ट्रक अचानक बीच रास्ते मे खड़ा हो गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
घने कोहरे के कारण चालक कार पर नियंत्रण नहीं रख सके, जिससे कार की टक्कर हो गई। इस कार के पीछे से आ रही दूसरी कार भी टकरा गई। दूसरी कार में सवार गोपालगंज निवासी निर्भय सिंह अपने साथी के साथ गोरखपुर से गोपालगंज लौट रहे थे। उन दोनों को मामूली चोट लगी।
सड़क पर खड़े ट्रक में टकराई पिकअप, सात वाहन दुर्घनाग्रस्त
हाटा कोतवाली के सुकरौली में सोमवार की सुबह पेट्रोल पंप के समीप हाइवे पर खड़े ट्रक में एक पिकअप ने पीछे से टक्कर मार दी। कोहरे के कारण हुई दुर्घटना में लोग राहत-बचाव कर पाते। तभी पीछे से आए एक दूसरे ट्रक की टक्कर हो गई।
इस घटना में ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस और हाइवे टीम ने बचाव कार्य किया।कुछ ही देर बाद दूसरी लेन में एक ट्रक ने एक वाहन में ठोकर मार दी। इसके बाद करीब दस गाड़ियां आपस में टकरा गईं, जिससे कुछ देर तक आवागमन बाधित हुआ। इस दौरान गोरखपुर से पडरौना आ रही अनुबंधित बस भी टकरा गई। बस ड्राइवर भी घायल हो गया। अन्य सवारियां सुरक्षित रहीं।
इस घटना में ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस और हाइवे टीम ने बचाव कार्य किया।कुछ ही देर बाद दूसरी लेन में एक ट्रक ने एक वाहन में ठोकर मार दी। इसके बाद करीब दस गाड़ियां आपस में टकरा गईं, जिससे कुछ देर तक आवागमन बाधित हुआ। इस दौरान गोरखपुर से पडरौना आ रही अनुबंधित बस भी टकरा गई। बस ड्राइवर भी घायल हो गया। अन्य सवारियां सुरक्षित रहीं।