{"_id":"69249f0310f5e976650e8ef6","slug":"accused-of-assaulting-dumper-driver-arrested-lakhimpur-news-c-120-sbly1019-161896-2025-11-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lakhimpur Kheri News: डंपर चालक से मारपीट के आरोपी गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lakhimpur Kheri News: डंपर चालक से मारपीट के आरोपी गिरफ्तार
संवाद न्यूज एजेंसी, लखीमपुर खीरी
Updated Mon, 24 Nov 2025 11:38 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
मैलानी। पुलिस ने डंपर चालक से मारपीट करने वाले बस के चालक और परिचालक को गिरफ्तार कर सोमवार को उनका चालान कर दिया।
प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार मौर्य ने बताया कि 19 नवंबर को हंसपुर थाना खुटार निवासी डंपर चालक गुरप्रीत ने तहरीर देकर बताया कि वह भीरा से मलबा गिराकर मैलानी आ रहा था। भीरा मार्ग पर राजनारायनपुर के आगे जंगल में पीछे से आ रही संधू बस सर्विस, पलिया के चालक ने ओवरटेक कर अपनी बस को डंपर के आगे लगाकर चालक, परिचालक और उनके दो साथियों ने उसे और उसके साथी हंसपुर निवासी राजकुमार को लात घूंसों और डंडों से पीटा।
पुलिस ने रविवार को बस के मैलानी बाइपास तिराहा पहुंचने पर उसे रोककर आरोपी बस चालक, परिचालक के न मिलने पर बस को सीज कर दिया था। पुलिस ने आरोपियों ग्राम बबौरा थाना मझगई निवासी गुरप्रीत सिंह और विजय नगर थाना हजारा पीलीभीत निवासी सतनाम सिंह को गिरफ्तार कर दोनों का शांतिभंग की आशंका सहित अन्य धाराओं में चालान कर दिया।
Trending Videos
प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार मौर्य ने बताया कि 19 नवंबर को हंसपुर थाना खुटार निवासी डंपर चालक गुरप्रीत ने तहरीर देकर बताया कि वह भीरा से मलबा गिराकर मैलानी आ रहा था। भीरा मार्ग पर राजनारायनपुर के आगे जंगल में पीछे से आ रही संधू बस सर्विस, पलिया के चालक ने ओवरटेक कर अपनी बस को डंपर के आगे लगाकर चालक, परिचालक और उनके दो साथियों ने उसे और उसके साथी हंसपुर निवासी राजकुमार को लात घूंसों और डंडों से पीटा।
पुलिस ने रविवार को बस के मैलानी बाइपास तिराहा पहुंचने पर उसे रोककर आरोपी बस चालक, परिचालक के न मिलने पर बस को सीज कर दिया था। पुलिस ने आरोपियों ग्राम बबौरा थाना मझगई निवासी गुरप्रीत सिंह और विजय नगर थाना हजारा पीलीभीत निवासी सतनाम सिंह को गिरफ्तार कर दोनों का शांतिभंग की आशंका सहित अन्य धाराओं में चालान कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन