{"_id":"69249ed589f94bc89c02cf23","slug":"several-roads-in-nighasan-are-being-renovated-at-a-cost-of-rs-45-crore-lakhimpur-news-c-120-1-lkh1010-161926-2025-11-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lakhimpur Kheri News: साढ़े चार करोड़ की लागत से निघासन में कई सड़कों का हो रहा कायाकल्प","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lakhimpur Kheri News: साढ़े चार करोड़ की लागत से निघासन में कई सड़कों का हो रहा कायाकल्प
संवाद न्यूज एजेंसी, लखीमपुर खीरी
Updated Mon, 24 Nov 2025 11:37 PM IST
विज्ञापन
मिर्जागंज से रकेहटी मार्ग-संवाद
विज्ञापन
निघासन। क्षेत्र में करीब साढ़े चार लाख रुपये की लागत से सड़कों या कायाकल्प कराया जा रहा है। इसमें कुछ सड़कों का निर्माण कार्य पूरा हो गया है। बाकी बची सड़कें भी बनने के बाद ग्रामीण क्षेत्र में लोगों को आवागमन में काफी सहूलियत मिलेगी।
क्षेत्र में लोक निर्माण विभाग की ओर से जो काम कराया जा रहा है, उसमें रकेहटी से मिर्जागंज सड़क का जीर्णोद्धार कार्य 35 लाख की लागत से चल रहा है। रकेहटी-बजरंगगढ़ संपर्क मार्ग से झोलहूपुरवा तक सड़क नवीनीकरण कार्य करीब 30 लाख रुपये की लागत से कराया जा रहा है। इसके अलावा बस्तीपुरवा से बरोठा मार्ग के सुधार कार्य के लिए 92 लाख की लागत स्वीकृत की गई थी, इसपर काम चल रहा है।
इसी क्रम में त्रिकौलिया क्रय केंद्र से गुलरीपुरवा तक सड़क निर्माण पर 1.08 करोड़ रुपये की लागत स्वीकृत की गई है। अदलाबाद बंधा से पचपेड़ी गांव तक सड़क निर्माण पर 30 लाख तथा अदलाबाद बंधा से सरपतहा तक सड़क निर्माण पर 20 लाख रुपये की लागत से काम कराया जा रहा है।
कटहिया मिर्जागंज से सेमरापुरवा तक सड़क निर्माण कार्य करीब 25 लाख की लागत से चल रहा है, जबकि सुक्खनपुरवा से घनश्यामपुरवा मार्ग पर 95 लाख रुपये की लागत से निर्माण कार्य पूरा हो चुका है।
लोक निर्माण विभाग के अवर अभियंता अरविंद यादव ने बताया कि इस परियोजना के तहत दर्जनों गांवों को पक्का सड़क मार्ग उपलब्ध कराया जा रहा है, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में आवागमन सुगम होगा।
ग्रामीणों का कहना है कि वर्षों से खराब सड़कों के कारण उन्हें भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था, लेकिन अब स्थिति में सुधार की उम्मीद जगी है।
Trending Videos
क्षेत्र में लोक निर्माण विभाग की ओर से जो काम कराया जा रहा है, उसमें रकेहटी से मिर्जागंज सड़क का जीर्णोद्धार कार्य 35 लाख की लागत से चल रहा है। रकेहटी-बजरंगगढ़ संपर्क मार्ग से झोलहूपुरवा तक सड़क नवीनीकरण कार्य करीब 30 लाख रुपये की लागत से कराया जा रहा है। इसके अलावा बस्तीपुरवा से बरोठा मार्ग के सुधार कार्य के लिए 92 लाख की लागत स्वीकृत की गई थी, इसपर काम चल रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसी क्रम में त्रिकौलिया क्रय केंद्र से गुलरीपुरवा तक सड़क निर्माण पर 1.08 करोड़ रुपये की लागत स्वीकृत की गई है। अदलाबाद बंधा से पचपेड़ी गांव तक सड़क निर्माण पर 30 लाख तथा अदलाबाद बंधा से सरपतहा तक सड़क निर्माण पर 20 लाख रुपये की लागत से काम कराया जा रहा है।
कटहिया मिर्जागंज से सेमरापुरवा तक सड़क निर्माण कार्य करीब 25 लाख की लागत से चल रहा है, जबकि सुक्खनपुरवा से घनश्यामपुरवा मार्ग पर 95 लाख रुपये की लागत से निर्माण कार्य पूरा हो चुका है।
लोक निर्माण विभाग के अवर अभियंता अरविंद यादव ने बताया कि इस परियोजना के तहत दर्जनों गांवों को पक्का सड़क मार्ग उपलब्ध कराया जा रहा है, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में आवागमन सुगम होगा।
ग्रामीणों का कहना है कि वर्षों से खराब सड़कों के कारण उन्हें भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था, लेकिन अब स्थिति में सुधार की उम्मीद जगी है।