{"_id":"697ba053ba40b3fdb602b7aa","slug":"brother-killed-sister-for-insisting-on-going-with-her-lover-lakhimpur-news-c-120-1-lkh1008-167045-2026-01-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lakhimpur Kheri News: प्रेमी के साथ जाने की जिद पर भाई ने की थी बहन की हत्या","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lakhimpur Kheri News: प्रेमी के साथ जाने की जिद पर भाई ने की थी बहन की हत्या
संवाद न्यूज एजेंसी, लखीमपुर खीरी
Updated Thu, 29 Jan 2026 11:30 PM IST
विज्ञापन
पकड़ा गया आरोपी-स्रोत पुलिस
विज्ञापन
महेवागंज/फूलबेहड़। शारदानगर क्षेत्र में करीब एक माह पहले चकई पुल के पास अज्ञात युवती का शव मिलने के मामले का खुलासा हो गया। पुलिस का दावा है कि प्रेमी के साथ जाने की जिद पर उसके भाई प्रदीप ने धारदार हथियार से उसकी हत्या की थी। पुलिस ने बृहस्पतिवार को आलाकत्ल के साथ आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
शारदानगर थाना प्रभारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि वारदात 25 दिसंबर को अंजाम दी गई थी। चकई पुल के निकट घाटमपुर मार्ग किनारे एक नाले के पास झाड़ियों में 22 वर्षीय युवती का शव मिला था। शव की शिनाख्त कराने की कोशिश की गई लेकिन सफलता नहीं मिली। तीन दिन तक मोर्चरी में शव रहा। 72 घंटे बाद पोस्टमाॅर्टम कराया गया और फिर लावारिस में उसका अंतिम संस्कार करा दिया गया।
27 जनवरी को मृतका के पिता खुर्रिया निवासी रामकुमार ने बेटी सियाकांती के रूप में शिनाख्त की और हत्या का शक जाहिर किया। पुलिस ने युवती के भाई को शक के आधार पर हिरासत में लेकर पूछताछ की। पुलिस की सख्ती देख वह टूट गया। पुलिस के मुताबिक, सियाकांती का एक युवक से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। इसकी भनक भाई प्रदीप उर्फ छोटू को लग गई थी। इसके बाद बहन सियाकांती को परिजन रिश्तेदारी के गांव तेलियार छोड़ आए थे।
इधर, भाई के दिल में ये बात सुलग रही थी। 24 दिसंबर को बहाने से बहन को तेलियार लेने पहुंचा और साइकिल पर बैठाकर घर के लिए चल दिया। शारदानगर चौराहे पर बगौड़ी खरीदी। सूरज ढलने के इंतजार में जानबूझ कर वह देर करता रहा। इससे पहले उसने शराब पी और अंधेरा होने पर बगौड़ी से बहन पर ताबड़तोड़ प्रहार कर उसे मौत के घाट उतार दिया। शव नाले के किनारे फेंककर घर चला गया।
खुलासे पर चर्चाओं का बाजार गर्म
ग्रामीणों में चर्चा है कि जिस जगह युवती की लाश मिली, वहां से उसके गांव की कोई खास दूरी नहीं है। इसके बावजूद कई दिनों तक शव की शिनाख्त न होने की बात किसी के गले नहीं उतर रही। पुलिस को अज्ञात में शव का अंतिम संस्कार कराना पड़ा। शव की हालत और पोस्टमाॅर्टम रिपोर्ट ने पुलिस को उलझा दिया था। पुलिस की माने तो उस वक्त किसी युवती के लापता होने की सूचना भी उस तक नहीं थी। ऐसे में लोगों में सवाल है कि मौत का राज खुलने में आखिर इतने दिन क्यों लगे।
Trending Videos
शारदानगर थाना प्रभारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि वारदात 25 दिसंबर को अंजाम दी गई थी। चकई पुल के निकट घाटमपुर मार्ग किनारे एक नाले के पास झाड़ियों में 22 वर्षीय युवती का शव मिला था। शव की शिनाख्त कराने की कोशिश की गई लेकिन सफलता नहीं मिली। तीन दिन तक मोर्चरी में शव रहा। 72 घंटे बाद पोस्टमाॅर्टम कराया गया और फिर लावारिस में उसका अंतिम संस्कार करा दिया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
27 जनवरी को मृतका के पिता खुर्रिया निवासी रामकुमार ने बेटी सियाकांती के रूप में शिनाख्त की और हत्या का शक जाहिर किया। पुलिस ने युवती के भाई को शक के आधार पर हिरासत में लेकर पूछताछ की। पुलिस की सख्ती देख वह टूट गया। पुलिस के मुताबिक, सियाकांती का एक युवक से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। इसकी भनक भाई प्रदीप उर्फ छोटू को लग गई थी। इसके बाद बहन सियाकांती को परिजन रिश्तेदारी के गांव तेलियार छोड़ आए थे।
इधर, भाई के दिल में ये बात सुलग रही थी। 24 दिसंबर को बहाने से बहन को तेलियार लेने पहुंचा और साइकिल पर बैठाकर घर के लिए चल दिया। शारदानगर चौराहे पर बगौड़ी खरीदी। सूरज ढलने के इंतजार में जानबूझ कर वह देर करता रहा। इससे पहले उसने शराब पी और अंधेरा होने पर बगौड़ी से बहन पर ताबड़तोड़ प्रहार कर उसे मौत के घाट उतार दिया। शव नाले के किनारे फेंककर घर चला गया।
खुलासे पर चर्चाओं का बाजार गर्म
ग्रामीणों में चर्चा है कि जिस जगह युवती की लाश मिली, वहां से उसके गांव की कोई खास दूरी नहीं है। इसके बावजूद कई दिनों तक शव की शिनाख्त न होने की बात किसी के गले नहीं उतर रही। पुलिस को अज्ञात में शव का अंतिम संस्कार कराना पड़ा। शव की हालत और पोस्टमाॅर्टम रिपोर्ट ने पुलिस को उलझा दिया था। पुलिस की माने तो उस वक्त किसी युवती के लापता होने की सूचना भी उस तक नहीं थी। ऐसे में लोगों में सवाल है कि मौत का राज खुलने में आखिर इतने दिन क्यों लगे।
