{"_id":"697ba08a571dc8f47700ad69","slug":"reasoning-ability-will-help-you-score-better-marks-in-economics-lakhimpur-news-c-120-1-lkh1010-167037-2026-01-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lakhimpur Kheri News: अर्थशास्त्र विषय में तार्किक क्षमता से हासिल कर सकेंगे बेहतर अंक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lakhimpur Kheri News: अर्थशास्त्र विषय में तार्किक क्षमता से हासिल कर सकेंगे बेहतर अंक
संवाद न्यूज एजेंसी, लखीमपुर खीरी
Updated Thu, 29 Jan 2026 11:31 PM IST
विज्ञापन
मंचल गुप्ता
विज्ञापन
लखीमपुर खीरी। अर्थशास्त्र के प्रश्नों को हल करने के लिए सैद्धांतिक ज्ञान के साथ-साथ समसामयिक आर्थिक घटनाओं का विश्लेषण अनिवार्य है। प्रत्येक प्रश्न का उत्तर देते समय अर्थ, संबंधित अर्थशास्त्रियों की परिभाषा, वर्तमान परिप्रेक्ष्य तथा अंकों के अनुसार चित्र और सारणी का प्रयोग करें। विस्तृत प्रश्नों में मुख्य बिंदु बनाकर स्पष्टीकरण दें, जबकि लघु प्रश्नों को संक्षेप में रखें।
यूपी बोर्ड में इंटर की परीक्षा की तैयारी में जुटे विद्यार्थियों को यह सुझाव भगवानदीन आर्यकन्या इंटर कॉलेज की अर्थशास्त्र की शिक्षिका मंचल गुप्ता ने दिए हैं। उन्होंने बताया कि इंटरमीडिएट में अर्थशास्त्र विषय की तैयारी को लेकर परीक्षार्थी काफी मेहनत करते हैं लेकिन इसके बाद भी इस विषय में नंबर कम हो जाते हैं। यदि विश्लेषणात्मक और तार्किक स्किल की बेहतर तरीके से तैयारी की जाए, तो निश्चित तौर पर अच्छे अंक हासिल किए जा सकते हैं।
उन्होंने कहा कि आप जो भी प्रश्न हल करें, उस प्रश्न का अर्थ सर्वप्रथम लिखें। उससे संबंधित अर्थशास्त्रियों की परिभाषा लिखें। इसके बाद स्पष्ट करते हुए उस विषय की वर्तमान परिप्रेक्ष्य की क्या स्थिति है, यह भी लिखें। प्रश्नों का विस्तार उनके सम्मुख दिए हुए अंकों के अनुसार ही करें। विस्तृत प्रश्नों के उत्तर में सभी बिंदुओं को विस्तृत रूप से चित्र तथा सारिणी के माध्यम से समझाएं तथा लघु और अति लघु प्रश्नों के उत्तर संक्षेप में स्पष्ट करें।
-- --
इन बातों का जरूर रखें ख्याल
-अर्थशास्त्र में पूछे गए गणित आधारित सवालों को सही से पढ़ें, फिर उत्तर लिखें।
-कम शब्दों में प्रश्न का सही उत्तर देने का अभ्यास करें।
-लेखन का अभ्यास करने के साथ ही सभी प्रश्नों का उत्तर देने की कोशिश करें।
-साफ लेखनी में दिए गए प्रश्नों के उत्तर में अधिक अंक मिलते हैं, इसका ध्यान रखें।
Trending Videos
यूपी बोर्ड में इंटर की परीक्षा की तैयारी में जुटे विद्यार्थियों को यह सुझाव भगवानदीन आर्यकन्या इंटर कॉलेज की अर्थशास्त्र की शिक्षिका मंचल गुप्ता ने दिए हैं। उन्होंने बताया कि इंटरमीडिएट में अर्थशास्त्र विषय की तैयारी को लेकर परीक्षार्थी काफी मेहनत करते हैं लेकिन इसके बाद भी इस विषय में नंबर कम हो जाते हैं। यदि विश्लेषणात्मक और तार्किक स्किल की बेहतर तरीके से तैयारी की जाए, तो निश्चित तौर पर अच्छे अंक हासिल किए जा सकते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने कहा कि आप जो भी प्रश्न हल करें, उस प्रश्न का अर्थ सर्वप्रथम लिखें। उससे संबंधित अर्थशास्त्रियों की परिभाषा लिखें। इसके बाद स्पष्ट करते हुए उस विषय की वर्तमान परिप्रेक्ष्य की क्या स्थिति है, यह भी लिखें। प्रश्नों का विस्तार उनके सम्मुख दिए हुए अंकों के अनुसार ही करें। विस्तृत प्रश्नों के उत्तर में सभी बिंदुओं को विस्तृत रूप से चित्र तथा सारिणी के माध्यम से समझाएं तथा लघु और अति लघु प्रश्नों के उत्तर संक्षेप में स्पष्ट करें।
इन बातों का जरूर रखें ख्याल
-अर्थशास्त्र में पूछे गए गणित आधारित सवालों को सही से पढ़ें, फिर उत्तर लिखें।
-कम शब्दों में प्रश्न का सही उत्तर देने का अभ्यास करें।
-लेखन का अभ्यास करने के साथ ही सभी प्रश्नों का उत्तर देने की कोशिश करें।
-साफ लेखनी में दिए गए प्रश्नों के उत्तर में अधिक अंक मिलते हैं, इसका ध्यान रखें।
