{"_id":"697ba0d7aaf043ce20086b0a","slug":"wedding-colours-dominate-the-electronics-market-lakhimpur-news-c-120-1-lkh1009-167033-2026-01-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lakhimpur Kheri News: इलेक्ट्रॉनिक बाजार पर छाया सहालग का रंग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lakhimpur Kheri News: इलेक्ट्रॉनिक बाजार पर छाया सहालग का रंग
संवाद न्यूज एजेंसी, लखीमपुर खीरी
Updated Thu, 29 Jan 2026 11:33 PM IST
विज्ञापन
शोरूम पर खरीदारी करते लोग। संवाद
विज्ञापन
लखीमपुर खीरी। पांच फरवरी से शुरू हो रहे सहालग ने बाजार में रौनक बढ़ा दी है। अच्छे कारोबार की उम्मीद में इलेक्ट्रॉनिक दुकान के व्यापारियों के चेहरे खिले हुए हैं। शादी-विवाह को लेकर वर-वधू के परिजन ही नहीं, बल्कि रिश्तेदार और मित्र भी उपहार खरीदने के लिए बाजार में पहुंच रहे हैं, जिससे दुकानों पर भीड़भाड़ बढ़ने लगी है।
इलेक्ट्रॉनिक्स बाजार के आंकड़ों को देखें तो पिछले साल सहालग में करीब ढाई से 3 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ था। इस बार नए वर्ष में यह पहली सहालग होगी, इसलिए बिक्री और बढ़ने की उम्मीद है। इलेक्ट्रॉनिक कारोबारियों का कहना है कि इस समय उपहार में देने के लिए एलईडी टीवी की सबसे ज्यादा मांग देखी जा रही है।
आकर्षक मॉडल, बेहतर क्वालिटी और कंपनियों की ओर से मिल रहे ऑफर्स के चलते फ्रिज और वाशिंग मशीन की भी बिक्री में इजाफा हुआ है लेकिन गिफ्ट आइटम के तौर पर मिक्सर ग्राइंडर, ओवन की मांग सबसे अधिक है।
व्यापारी रमन शेखर, युवराज, मो. हनीफ और युवराज तिवारी के अनुसार, आने वाले दिनों में बिक्री और तेज होने की उम्मीद है। कारोबारियों का कहना है कि ग्राहक अब गारंटी और गुणवत्ता को प्राथमिकता दे रहे हैं।
शादी में घरेलू जरूरत की वस्तुएं देना अब आम हो गया है। फ्रिज और वाशिंग मशीन आज हर घर की जरूरत है।
-ज्ञानकिशोर अवस्थी, खमरिया
एलसीडी टीवी दहेज में देने से घर की जरूरत भी पूरी होती है और उपहार भी अच्छा माना जाता है।
- बीएन दीक्षित, लखीमपुर
Trending Videos
इलेक्ट्रॉनिक्स बाजार के आंकड़ों को देखें तो पिछले साल सहालग में करीब ढाई से 3 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ था। इस बार नए वर्ष में यह पहली सहालग होगी, इसलिए बिक्री और बढ़ने की उम्मीद है। इलेक्ट्रॉनिक कारोबारियों का कहना है कि इस समय उपहार में देने के लिए एलईडी टीवी की सबसे ज्यादा मांग देखी जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
आकर्षक मॉडल, बेहतर क्वालिटी और कंपनियों की ओर से मिल रहे ऑफर्स के चलते फ्रिज और वाशिंग मशीन की भी बिक्री में इजाफा हुआ है लेकिन गिफ्ट आइटम के तौर पर मिक्सर ग्राइंडर, ओवन की मांग सबसे अधिक है।
व्यापारी रमन शेखर, युवराज, मो. हनीफ और युवराज तिवारी के अनुसार, आने वाले दिनों में बिक्री और तेज होने की उम्मीद है। कारोबारियों का कहना है कि ग्राहक अब गारंटी और गुणवत्ता को प्राथमिकता दे रहे हैं।
शादी में घरेलू जरूरत की वस्तुएं देना अब आम हो गया है। फ्रिज और वाशिंग मशीन आज हर घर की जरूरत है।
-ज्ञानकिशोर अवस्थी, खमरिया
एलसीडी टीवी दहेज में देने से घर की जरूरत भी पूरी होती है और उपहार भी अच्छा माना जाता है।
- बीएन दीक्षित, लखीमपुर

शोरूम पर खरीदारी करते लोग। संवाद

शोरूम पर खरीदारी करते लोग। संवाद
