{"_id":"697b9fca2b4b79b8fe03c83c","slug":"cash-and-goods-worth-rs-1-lakh-stolen-from-fertilizer-shop-lakhimpur-news-c-120-1-lkh1008-167049-2026-01-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lakhimpur Kheri News: फर्टिलाइजर की दुकान से एक लाख की नकदी व सामान चोरी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lakhimpur Kheri News: फर्टिलाइजर की दुकान से एक लाख की नकदी व सामान चोरी
विज्ञापन
चोरों द्वारा तोड़ी गयी छत की चारदीवारी। संवाद
विज्ञापन
उचौलिया। राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे बरनैया मोड़ के पास गिल फर्टिलाइजर की दुकान में घुसे चोरों ने करीब एक लाख रुपये की नकदी पर हाथ साफ कर दिया। व्यापारी ने पुलिस को तहरीर दी है।
शाहजहांपुर के रोजा थाना क्षेत्र में दुर्गा इंक्लेव काॅलोनी निवासी देवेंद्रपाल सिंह की गुरुद्वारा मार्केट के पास खाद की दुकान है। बृहस्पतिवार तड़के करीब दो बजे दुकान के पीछे खेतों में सीढ़ी लगाकर चोर छत पर चढ़ गए। जीने के ऊपर पड़ी टिन शेड को तोड़कर जीने के रास्ते दुकान में दाखिल हुए।
उन्होंने बताया कि चोरों ने दुकान के दो काउंटरों की रैक का ताला तोड़ दिया। उसमें रखे करीब एक लाख रुपये चोरी कर लिए। चोर दुकान में लगी वाई-फाई भी ले गए। चोरी की घटना दुकान में लगे सीसी कैमरे में रिकाॅर्ड हो गई। उन्होंने चोरी की तहरीर और सीसीटीवी फुटेज पुलिस को दी है।
फुटेज में दुकान के अंदर एक व्यक्ति दिखायी दे रहा है। वह चेहरा ढके हुए है। आरोपियों ने जिस तरह से वारदात की। उससे वारदात में कई चोरों के शामिल होने का शक जताया जा रहा है। देवेंद्रपाल ने बताया कि चोर पीछे की करीब तीस फुट ऊंची दीवार पर सीढ़ी लगाकर छत पर आए। इस दौरान चोरों ने छत की चाहरदीवारी तोड़ दी। नीचे जाने के लिए जीने पर पड़ी टिन शेड का गेट तोड़ने की कोशिश की, मगर गेट न टूटने पर ऊपर लगाई गईं ईंटें तोड़कर टिन शेड उठा दिया और जीने के रास्ते दुकान में दाखिल हो गए। संवाद
Trending Videos
शाहजहांपुर के रोजा थाना क्षेत्र में दुर्गा इंक्लेव काॅलोनी निवासी देवेंद्रपाल सिंह की गुरुद्वारा मार्केट के पास खाद की दुकान है। बृहस्पतिवार तड़के करीब दो बजे दुकान के पीछे खेतों में सीढ़ी लगाकर चोर छत पर चढ़ गए। जीने के ऊपर पड़ी टिन शेड को तोड़कर जीने के रास्ते दुकान में दाखिल हुए।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने बताया कि चोरों ने दुकान के दो काउंटरों की रैक का ताला तोड़ दिया। उसमें रखे करीब एक लाख रुपये चोरी कर लिए। चोर दुकान में लगी वाई-फाई भी ले गए। चोरी की घटना दुकान में लगे सीसी कैमरे में रिकाॅर्ड हो गई। उन्होंने चोरी की तहरीर और सीसीटीवी फुटेज पुलिस को दी है।
फुटेज में दुकान के अंदर एक व्यक्ति दिखायी दे रहा है। वह चेहरा ढके हुए है। आरोपियों ने जिस तरह से वारदात की। उससे वारदात में कई चोरों के शामिल होने का शक जताया जा रहा है। देवेंद्रपाल ने बताया कि चोर पीछे की करीब तीस फुट ऊंची दीवार पर सीढ़ी लगाकर छत पर आए। इस दौरान चोरों ने छत की चाहरदीवारी तोड़ दी। नीचे जाने के लिए जीने पर पड़ी टिन शेड का गेट तोड़ने की कोशिश की, मगर गेट न टूटने पर ऊपर लगाई गईं ईंटें तोड़कर टिन शेड उठा दिया और जीने के रास्ते दुकान में दाखिल हो गए। संवाद
