{"_id":"693ef90b8de633adca0d52e0","slug":"cobblestones-are-being-laid-on-the-roads-of-the-shiva-temple-corridor-comple-lakhimpur-news-c-120-1-lkh1036-163595-2025-12-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lakhimpur Kheri News: शिव मंदिर कॉरिडोर परिक्षेत्र के मार्गों पर बिछने लगा कोबल स्टोन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lakhimpur Kheri News: शिव मंदिर कॉरिडोर परिक्षेत्र के मार्गों पर बिछने लगा कोबल स्टोन
संवाद न्यूज एजेंसी, लखीमपुर खीरी
Updated Sun, 14 Dec 2025 11:21 PM IST
विज्ञापन
गोला के शिव मंदिर कॉरिडोर परिसर के मार्गो में लगाया जा रहा कोबल स्टोन। संवाद
- फोटो : मुठभेड़ में घायल आरोपी को ले जाते पुलिस कर्मी। विभाग स्रोत
विज्ञापन
गोला गोकर्णनाथ। शिवा मंदिर कॉरिडोर का निर्माण समय पर पूरा कराने के लिए काम तेज करा दिया गया है। परिसर से बाहर परिक्षेत्र मार्गों पर दो रंगे कोबल स्टोन बिछाए जाने लगे हैं। इन मार्गों के किनारे त्रिशूल आकृति के 20 फुट ऊंचे 150 से अधिक खंभों पर कन्ड्यूड लाइटें लगाई जाएंगी। आकर्षक खंभों की खेप पहुंच गई हैं। कॉरिडोर में परिक्रमा पथ, रिटेनिंग बाल पर नक्काशी, मुख्य एवं वीआईपी द्वार निर्माण, यात्री हाल, कैफेटेरिया, अन्य मंदिरों का पुनर्स्थापन का काम कराया जा रहा है।
इधर, पूर्व दिवंगत विधायक अरविंद गिरि के करीबी रहे पूर्व प्रधानाचार्य एवं हॉकी कोच विश्वनाथ सिंह ने सोशल मीडिया पर कॉरिडोर के मानचित्र पर सवाल उठाए हैं, जिससे हलचल पैदा हो गई है। उन्होंने लिखा है कि कॉरिडोर के मानचित्र में परिवर्तन कर सुंदरीकरण का रूप देने वाले का नाम उजागर किया जाएगा। बताया कि कॉरिडोर के नक्शे में फेर बदल किया गया है। पूर्व के निरीक्षण में जो रूपरेखा बनीं थी, उस अनुरूप निर्माण नहीं हो रहा।
बता दें कि शिव मंदिर कॉरिडोर के निर्माण के लिए पांच सितंबर, 2022 को विधायक अरविंद गिरि ने तत्कालीन सीडीओ अनिल कुमार सिंह के साथ किया था। निरीक्षण में कॉरिडोर की रूपरेखा की शुरुआत हुई थी। अगले दिन उनका आकस्मिक निधन हो गया था।
-- -- -- -- -- -- --
कॉरिडोर के नक्शे में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। कई बार प्रेजेंटेशन के बाद ही नक्शा तैयार हुआ है। उसी अनुरूप निर्माण कराया जा रहा है। कभी-कभी जब चीजें फंसती है तो आवश्यकता अनुसार फेरबदल कर दिया जाता है।
-उत्कर्ष शुक्ला, आर्किटेक्ट कॉरिडोर
Trending Videos
इधर, पूर्व दिवंगत विधायक अरविंद गिरि के करीबी रहे पूर्व प्रधानाचार्य एवं हॉकी कोच विश्वनाथ सिंह ने सोशल मीडिया पर कॉरिडोर के मानचित्र पर सवाल उठाए हैं, जिससे हलचल पैदा हो गई है। उन्होंने लिखा है कि कॉरिडोर के मानचित्र में परिवर्तन कर सुंदरीकरण का रूप देने वाले का नाम उजागर किया जाएगा। बताया कि कॉरिडोर के नक्शे में फेर बदल किया गया है। पूर्व के निरीक्षण में जो रूपरेखा बनीं थी, उस अनुरूप निर्माण नहीं हो रहा।
विज्ञापन
विज्ञापन
बता दें कि शिव मंदिर कॉरिडोर के निर्माण के लिए पांच सितंबर, 2022 को विधायक अरविंद गिरि ने तत्कालीन सीडीओ अनिल कुमार सिंह के साथ किया था। निरीक्षण में कॉरिडोर की रूपरेखा की शुरुआत हुई थी। अगले दिन उनका आकस्मिक निधन हो गया था।
कॉरिडोर के नक्शे में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। कई बार प्रेजेंटेशन के बाद ही नक्शा तैयार हुआ है। उसी अनुरूप निर्माण कराया जा रहा है। कभी-कभी जब चीजें फंसती है तो आवश्यकता अनुसार फेरबदल कर दिया जाता है।
-उत्कर्ष शुक्ला, आर्किटेक्ट कॉरिडोर