{"_id":"693ef941e7c52539d401ff9b","slug":"condition-of-vijay-the-rhino-injured-in-a-clash-in-dudhwa-is-improving-lakhimpur-news-c-120-1-lkh1004-163594-2025-12-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lakhimpur Kheri News: दुधवा में आपसी संघर्ष में घायल गैंडे विजय की हालत में सुधार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lakhimpur Kheri News: दुधवा में आपसी संघर्ष में घायल गैंडे विजय की हालत में सुधार
संवाद न्यूज एजेंसी, लखीमपुर खीरी
Updated Sun, 14 Dec 2025 11:22 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
पलियाकलां। दुधवा नेशनल पार्क की सोनारीपुर रेंज में चल रहे गैंडा पुनर्वास क्षेत्र में आपसी संघर्ष में घायल गैैंडा विजय की हालत इलाज के बाद बेहतर हुई है। उसकी बराबर निगरानी की जा रही है। इसके लिए पार्क कर्मियों के साथ हाथियों की टीम को भी लगाया गया है।
गैंडे के घायल होने की जानकारी होने के बाद उसे ट्रैंक्युलाइज कर उसका इलाज किया गया था। एक सप्ताह बाद उसकी हालत में काफी सुधार बताया गया है। घायल गैंडे की आयु लगभग 18 वर्ष है, जो पूरी तरह से वयस्क है। इस समय गैैंडों की मीटिंग का सीजन चल रहा है। इसलिए नर गैैंडे मादा का साथ पाने के लिए आपस में संघर्ष करते हैं। इसी संघर्ष में विजय घायल हुआ था। दुधवा टाइगर रिजर्व के उपनिदेशक जगदीश आर ने बताया कि गैंडे का इलाज कर रहे पार्क के चिकित्सक गैैंडे पर नजर रख रहे हैैं। गैैंडे की हालत जानने के लिए डीएसएलआर कैमरे से उसकी सही फोटो खींची गई है, जिसमें उसका घाव भरता हुआ नजर आ रहा है। गैैंडे की निगरानी के लिए हाथी लगाए गए हैैं और उसकी सघन निगरानी की जा रही है।
Trending Videos
गैंडे के घायल होने की जानकारी होने के बाद उसे ट्रैंक्युलाइज कर उसका इलाज किया गया था। एक सप्ताह बाद उसकी हालत में काफी सुधार बताया गया है। घायल गैंडे की आयु लगभग 18 वर्ष है, जो पूरी तरह से वयस्क है। इस समय गैैंडों की मीटिंग का सीजन चल रहा है। इसलिए नर गैैंडे मादा का साथ पाने के लिए आपस में संघर्ष करते हैं। इसी संघर्ष में विजय घायल हुआ था। दुधवा टाइगर रिजर्व के उपनिदेशक जगदीश आर ने बताया कि गैंडे का इलाज कर रहे पार्क के चिकित्सक गैैंडे पर नजर रख रहे हैैं। गैैंडे की हालत जानने के लिए डीएसएलआर कैमरे से उसकी सही फोटो खींची गई है, जिसमें उसका घाव भरता हुआ नजर आ रहा है। गैैंडे की निगरानी के लिए हाथी लगाए गए हैैं और उसकी सघन निगरानी की जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन