{"_id":"691e050cd5ebdc5d37047b95","slug":"drinking-water-project-incomplete-for-three-years-in-kadiya-panchayat-lakhimpur-news-c-120-1-lkh1009-161493-2025-11-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lakhimpur Kheri News: कड़िया पंचायत में तीन साल से अधूरा पेयजल प्रोजेक्ट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lakhimpur Kheri News: कड़िया पंचायत में तीन साल से अधूरा पेयजल प्रोजेक्ट
संवाद न्यूज एजेंसी, लखीमपुर खीरी
Updated Wed, 19 Nov 2025 11:27 PM IST
विज्ञापन
संजीत सिंह
विज्ञापन
बेलरायां खीरी। बॉर्डर क्षेत्र की ग्राम पंचायत कड़िया में ओवरहेड टैंक से शुद्ध पेयजल आपूर्ति ग्रामीणों के लिए आज भी एक सपना बनी हुई है। वर्ष 2022 में जल जीवन मिशन के तहत ओवरहेड टैंक निर्माण, पाइप लाइन बिछाने और घरों में टोटियां लगाने का कार्य शुरू तो हुआ, लेकिन तीन वर्ष बीत जाने के बाद भी ज्यादातर घरों में न तो पाइप लाइन जुड़ी है और न ही नियमित जलापूर्ति हो सकी है।
स्थिति यह है कि करीब पांच हजार से अधिक ग्रामीण आज भी घरों के हैंडपंपों का आर्सेनिक युक्त पानी पीने को विवश हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि जिम्मेदार अधिकारियों ने ओवरहेड टैंक बनवाकर सिर्फ एक9दो मजरों में प्रतीकात्मक रूप से कुछ घंटे जलापूर्ति कर खानापूर्ति कर दी, जबकि अधिकांश मजरों में पाइप लाइन और टोटियों का काम अधर में लटका हुआ है।
ग्रामीणों ने यह भी बताया कि जहां पाइप लाइन डाली गई है, वहां कई जगह लीकेज होने से मार्गों पर जलभराव की समस्या उत्पन्न हो रही है। कुछ घरों में टंकियों में गंदा और बदबूदार पानी भर रहा है, जिससे स्वास्थ्य संबंधी खतरे बढ़ गए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि बार-बार शिकायत करने के बावजूद विभागीय अधिकारियों ने अब तक ठोस कार्रवाई नहीं की, जिससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है।
ओवरहेड टैंक के जल से आज भी वंचित गांव बकतुर्री, कड़िया, फरेंदा, किशननगर, दीपनगर और प्रतापपुरवा के लोगों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से हस्तक्षेप कर पंचायत में जल्द से जल्द स्वच्छ पेयजल आपूर्ति बहाल कराने की मांग की है।
ग्राम पंचायत में ओवरहेड टैंक बने तीन वर्ष हो गए है, लेकिन घर में पानी की टोटियों का कनेक्शन नहीं हुआ है। इससे लोगों को हैंडपंपों का आर्सेनिक युक्त पानी पीने को विवश हो गए हैं।
- संता सिंह
पानी टोटियों का कनेक्शन होना बाकी है, ग्रामीणों ने घरों में टोटियों से जलापूर्ति शुरू कराने की मांग जलनिगम के अफसरों से कई बार किया है, लेकिन नतीजा शून्य निकला है।
- संजीत सिंह
50 फीसदी पाइप लाइन, टोटियों का कार्य अधूरा है, पाइप लाइन लीकेज हैं। लोगों ने बाढ़ ग्रसित हैंडपंपों के पानी से गुजर बसर करने को विवश हो गए है।
- हरजिंदर सिंह
ग्राम पंचायत में ओवरहेड का निर्माण कार्य हो गया है। मजरों में पाइप लाइन, घरोें में टोटियां लगाने का कार्य अधूरा है। घरों में पानी की आपूर्ति के लिए प्रशासनिक अफसरों से बात की गई है। जल्द ही अधूरा काम भी पूरा हो जाएगा।
- मीना देवी, प्रधान ग्राम पंचायत कड़िया
Trending Videos
स्थिति यह है कि करीब पांच हजार से अधिक ग्रामीण आज भी घरों के हैंडपंपों का आर्सेनिक युक्त पानी पीने को विवश हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि जिम्मेदार अधिकारियों ने ओवरहेड टैंक बनवाकर सिर्फ एक9दो मजरों में प्रतीकात्मक रूप से कुछ घंटे जलापूर्ति कर खानापूर्ति कर दी, जबकि अधिकांश मजरों में पाइप लाइन और टोटियों का काम अधर में लटका हुआ है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ग्रामीणों ने यह भी बताया कि जहां पाइप लाइन डाली गई है, वहां कई जगह लीकेज होने से मार्गों पर जलभराव की समस्या उत्पन्न हो रही है। कुछ घरों में टंकियों में गंदा और बदबूदार पानी भर रहा है, जिससे स्वास्थ्य संबंधी खतरे बढ़ गए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि बार-बार शिकायत करने के बावजूद विभागीय अधिकारियों ने अब तक ठोस कार्रवाई नहीं की, जिससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है।
ओवरहेड टैंक के जल से आज भी वंचित गांव बकतुर्री, कड़िया, फरेंदा, किशननगर, दीपनगर और प्रतापपुरवा के लोगों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से हस्तक्षेप कर पंचायत में जल्द से जल्द स्वच्छ पेयजल आपूर्ति बहाल कराने की मांग की है।
ग्राम पंचायत में ओवरहेड टैंक बने तीन वर्ष हो गए है, लेकिन घर में पानी की टोटियों का कनेक्शन नहीं हुआ है। इससे लोगों को हैंडपंपों का आर्सेनिक युक्त पानी पीने को विवश हो गए हैं।
- संता सिंह
पानी टोटियों का कनेक्शन होना बाकी है, ग्रामीणों ने घरों में टोटियों से जलापूर्ति शुरू कराने की मांग जलनिगम के अफसरों से कई बार किया है, लेकिन नतीजा शून्य निकला है।
- संजीत सिंह
50 फीसदी पाइप लाइन, टोटियों का कार्य अधूरा है, पाइप लाइन लीकेज हैं। लोगों ने बाढ़ ग्रसित हैंडपंपों के पानी से गुजर बसर करने को विवश हो गए है।
- हरजिंदर सिंह
ग्राम पंचायत में ओवरहेड का निर्माण कार्य हो गया है। मजरों में पाइप लाइन, घरोें में टोटियां लगाने का कार्य अधूरा है। घरों में पानी की आपूर्ति के लिए प्रशासनिक अफसरों से बात की गई है। जल्द ही अधूरा काम भी पूरा हो जाएगा।
- मीना देवी, प्रधान ग्राम पंचायत कड़िया

संजीत सिंह

संजीत सिंह