सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Lakhimpur Kheri News ›   Officers who arrived to stop illegal mining were attacked by goons in Lakhimpur kheri

Lakhimpur Kheri News: अवैध खनन रोकने पहुंचे अफसरों पर हमला, ट्रैक्टर से कुचलने की कोशिश; रिपोर्ट दर्ज

संवाद न्यूज एजेंसी, लखीमपुर खीरी Published by: मुकेश कुमार Updated Thu, 20 Nov 2025 07:18 AM IST
विज्ञापन
Officers who arrived to stop illegal mining were attacked by goons in Lakhimpur kheri
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

लखीमपुर खीरी के निघासन क्षेत्र के मोतीपुर गांव के पास अवैध बालू खनन रोकने पहुंचे खनन विभाग के अफसरों पर मंगलवार देर रात खनन माफिया ने हमला कर दिया। मारपीट और जान से मारने की कोशिश के बाद आरोपी मौके से भाग गए। सिंगाही पुलिस ने खनन अधिकारी की तहरीर पर चार नामजद व कई अज्ञात वाहन चालकों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

Trending Videos


खनन अधिकारी आशीष सिंह ने बताया कि मंगलवार रात करीब 11 बजे वह टीम के साथ जौरहा नदी के भौका घाट क्षेत्र में निरीक्षण कर रहे थे। इसी दौरान मोतीपुर के पास चार ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को अवैध खनन करते हुए पकड़ा गया। दो ट्रॉलियों में बालू भरी थी, जबकि दो खाली ट्रॉलियां बालू भरने जा रही थीं। सूचना पर पुलिस टीम को बुलाया गया और वाहन चालकों के मोबाइल कब्जे में लिए गए।
विज्ञापन
विज्ञापन


इसी बीच मौके पर पहुंचे चार लोगों ने अधिकारी से पूछताछ के दौरान गाली-गलौज शुरू कर दी और मारपीट पर उतर आए। आरोप है कि हमलावरों ने अधिकारी और उनके गनर को जान से मारने की कोशिश की। गनर पर तमंचा सटाकर उसकी राइफल छीनने का प्रयास किया गया। धक्का-मुक्की के बीच दो खाली ट्रैक्टर-ट्रॉलियां चालक लेकर भाग गए। भागते समय अफसरों को कुचलने की कोशिश भी की गई।

पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली कब्जे में लिए 
सूचना पर सिंगाही थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बालू से भरी दो ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को कब्जे में लेकर थाने ले आई। भागे हुए हमलावरों की पहचान मुन्ना खान, हीरालाल, रविंद्र भार्गव और फतेह सिंह के रूप में हुई है। शिकायत में बताया गया है कि सभी आरोपी पहले भी अवैध खनन में लिप्त रहे हैं। इनके साथ 4-5 अज्ञात वाहन चालक भी थे। 

निघासन के सीओ शिवम कुमार ने बताया कि खनन की सूचना पर पहुंचे विभाग के अफसरों के साथ कहासुनी की बात सामने आई है। संबंधित आरोपों के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed