सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Lakhimpur Kheri News ›   Fire broke out at two places on Diwali, goods worth lakhs burnt to ashes

Lakhimpur Kheri News: दीपावली पर दो स्थानों पर लगी आग, लाखों का सामान राख

संवाद न्यूज एजेंसी, लखीमपुर खीरी Updated Wed, 22 Oct 2025 12:18 AM IST
विज्ञापन
Fire broke out at two places on Diwali, goods worth lakhs burnt to ashes
विज्ञापन
सिंगाही। दीपावली की खुशियों पर दो अग्निकांडों ने पानी फेर दिया। कस्बे में सोमवार रात एक कपड़े की दुकान और एक घर में आग लगने से लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया।
Trending Videos

पहली घटना में कस्बे के कपड़ा व्यवसायी रामकुमार ने दीपावली पर पूजा के दौरान दीपक जलाकर रखा था। पूजा समाप्त होने के बाद वह दुकान बंद कर घर चले गए। कुछ देर बाद दीपक की लौ से कपड़ों में आग लग गई। दुकान के अंदर से धुआं उठता देख पड़ोसी सुमित सोनी ने रामकुमार को सूचना दी। जब वे मौके पर पहुंचे और शटर खोला, तो अंदर रखे कपड़े धू-धू कर जल रहे थे। स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक पूरा माल जलकर राख चुका था। इस घटना में करीब डेढ़ लाख रुपये का नुकसान बताया जा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन

दूसरी घटना में मोबाइल विक्रेता रविकांत जायसवाल अपने परिवार के साथ दुकान पर पूजन कर रहे थे, तभी उनके घर में अचानक आग लग गई। सूचना मिलते ही कस्बा प्रभारी आशुतोष सिंह और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। अग्निकांड में रविकांत के घर में रखा एसी, फ्रिज, कूलर, आरओ और अलमारी में रखे कपड़े तथा गृहस्थी सहित घर का सामान पूरी तरह जल गया। गृह स्वामी के अनुसार करीब तीन लाख रुपये बताया जा रहा है।
दोनों घटनाओं की सूचना के बावजूद मौके पर फायर ब्रिगेड टीम सुबह तक नहीं पहुंची। एसओ अजीत कुमार दल-बल के साथ घटनास्थल पर मौजूद रहे। आग लगने की घटनाओं से कस्बे में अफरातफरी मच गई।
---- स्कूल में शॉर्ट सर्किट से लगी आग
गोला गोकर्णनाथ। द्वारिकागंज वारिश सिटी स्थित कामधेनु शिक्षा निकेतन में दिवाली पर देर रात शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। इससे फर्नीचर जल गया। संचालक अंकित कुमार वर्मा ने बताया कि विद्यालय में ही उनके आवास हैं। स्कूल की पहली मंजिल पर देर रात शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग दूसरी मंजिल तक फैल गई। वहां वह सपरिवार सो रहे थे। आग बुझाने के प्रयास में वह झुलस गए। लोगों की मदद से आग बुझाई गई। अंकित की पत्नी और बच्चा बाल-बाल बचे। मामले की सूचना तहसील प्रशासन को दे दी गई है। संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed