{"_id":"693efaa06e67924eab0a25da","slug":"four-workers-from-mailani-have-been-in-uttarakhand-police-custody-for-seven-days-lakhimpur-news-c-120-1-sbly1019-163557-2025-12-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lakhimpur Kheri News: मैलानी के चार मजदूर सात दिन से उत्तराखंड पुलिस की हिरासत में","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lakhimpur Kheri News: मैलानी के चार मजदूर सात दिन से उत्तराखंड पुलिस की हिरासत में
संवाद न्यूज एजेंसी, लखीमपुर खीरी
Updated Sun, 14 Dec 2025 11:27 PM IST
विज्ञापन
उत्तराखंड में पकड़े गए मजदूरों के पीड़ित परिजनस्रोत-संवाद
- फोटो : डॉ. सुरेंद्र वर्मा।
विज्ञापन
मैलानी । उत्तराखंड में मजदूरी करने गए मैलानी के कुरियानी गांव के चार और गोला के लखरावां निवासी एक मजदूर को उत्तराखंड पुलिस ने सात दिन से हिरासत में ले रखा है। परिजनों का आरोप है कि पुलिस जबरन चोरी की बात कबूलवाने के लिए उनकी पिटाई कर रही है। साथ ही उन्हें करंट भी लगाया जा रहा है।
उत्तराखंड पुलिस की कार्यशैली से आक्रोशित ग्रामीणों ने यहां मैलानी-भीरा मार्ग पर रविवार को जाम लगाया, लेकिन पुलिस ने समझा बुझाकर जाम खुलवा दिया। कुरियानी निवासी जमुना प्रसाद ने बताया कि उनके दो पुत्र संदीप कुमार और विनीत कुमार के अलावा गांव के छोटे लाल के पुत्र अरुण कुमार, हरद्वारी और थाना गोला के लखरावां निवासी सतनाम करीब तीन महीने पहले मजदूरी के लिए उत्तराखंड के नैनीताल जिले में स्थित काठगोदाम गए थे। वहां एक निर्माणाधीन मकान में वे लोग मजदूरी कर रहे थे।इस बीच वहां चोरी हो गई।
आठ दिसंबर को निर्माणाधीन मकान के मालिक ने संदीप की बहन नीतू को फोन कर बताया कि तुम्हारे भाई पुलिस में बंद हैं। इस पर वह अपनी बड़ी मां और गांव की ब्रजेश के संग काठगोदाम पुलिस चौकी पर गई।
आरोप है कि नीतू को भी पुलिस ने पकड़ लिया और पूछताछ के बाद ही छोड़ा। परिजनों का कहना है कि सभी बेकसूर हैं और पुलिस बेवजह सबको प्रताड़ित कर रही है। कोई सुनने वाला नहीं है। संदीप और विनीत के पिता जमुना प्रसाद ने बताया कि तीन महीने के मजदूरी के रुपये बकाया हैं। पैसे मांगने पर मकान के मालिक ने झूठे आरोप में सभी को पकड़वा दिया है।
Trending Videos
उत्तराखंड पुलिस की कार्यशैली से आक्रोशित ग्रामीणों ने यहां मैलानी-भीरा मार्ग पर रविवार को जाम लगाया, लेकिन पुलिस ने समझा बुझाकर जाम खुलवा दिया। कुरियानी निवासी जमुना प्रसाद ने बताया कि उनके दो पुत्र संदीप कुमार और विनीत कुमार के अलावा गांव के छोटे लाल के पुत्र अरुण कुमार, हरद्वारी और थाना गोला के लखरावां निवासी सतनाम करीब तीन महीने पहले मजदूरी के लिए उत्तराखंड के नैनीताल जिले में स्थित काठगोदाम गए थे। वहां एक निर्माणाधीन मकान में वे लोग मजदूरी कर रहे थे।इस बीच वहां चोरी हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
आठ दिसंबर को निर्माणाधीन मकान के मालिक ने संदीप की बहन नीतू को फोन कर बताया कि तुम्हारे भाई पुलिस में बंद हैं। इस पर वह अपनी बड़ी मां और गांव की ब्रजेश के संग काठगोदाम पुलिस चौकी पर गई।
आरोप है कि नीतू को भी पुलिस ने पकड़ लिया और पूछताछ के बाद ही छोड़ा। परिजनों का कहना है कि सभी बेकसूर हैं और पुलिस बेवजह सबको प्रताड़ित कर रही है। कोई सुनने वाला नहीं है। संदीप और विनीत के पिता जमुना प्रसाद ने बताया कि तीन महीने के मजदूरी के रुपये बकाया हैं। पैसे मांगने पर मकान के मालिक ने झूठे आरोप में सभी को पकड़वा दिया है।