{"_id":"6946e4ecb3c4a1046f0704b9","slug":"in-the-first-phase-practical-examinations-will-be-held-in-the-inter-colleges-of-the-district-lakhimpur-news-c-120-1-lkh1002-164006-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lakhimpur Kheri News: पहले चरण में होगी जिले के इंटर कॉलेजों में प्रयोगात्मक परीक्षाएं","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lakhimpur Kheri News: पहले चरण में होगी जिले के इंटर कॉलेजों में प्रयोगात्मक परीक्षाएं
संवाद न्यूज एजेंसी, लखीमपुर खीरी
Updated Sat, 20 Dec 2025 11:33 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
लखीमपुर खीरी। यूपी बोर्ड में पंजीकृत राजकीय, एडेड और वित्तविहीन स्कूलों में पहले चरण में जनवरी में प्रयोगात्मक परीक्षाएं संपन्न कराई जाएंगी। इसके लिए प्रधानाचार्यों और प्रबंधकों ने तैयारियां तेज कर दी हैं। प्रयोगशालाओं में उपयोग होने वाले कैमिकल के साथ ही अन्य जरूरी इंतजाम पूरे कराए जा रहे हैं, ताकि किसी प्रकार की कोई दिक्कतें न हों।
जिले में 55 राजकीय विद्यालयों के अलावा 45 एडेड और 216 वित्तविहीन स्कूलों का संचालन किया जा रहा है। डीआईओएस विनोद मिश्रा ने बताया कि प्रथम चरण की परीक्षा 24 जनवरी से एक फरवरी के बीच होगी। हालांकि, 29 व 30 जनवरी को उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा होने के चलते शैक्षिक अवकाश रहेगा। इन दोनों तिथियों में प्रयोगात्मक परीक्षाएं नहीं होंगी।
बताया कि परीक्षाओं में पारदर्शिता बनी रहे, इसके लिए शासन की ओर से दिशा-निर्देश दिए गए हैं। परीक्षाएं सीसी कैमरों की निगरानी में संपन्न कराई जाएंगी। इतना ही नहीं परीक्षा की वीडियो रिकार्डिंग भी सुरक्षित रखी जाएगी। आवश्यकता पड़ने पर उक्त वीडियो को परिषद भेजा जाएगा।
साथ ही हाईस्कूल (कक्षा 10) की प्रयोगात्मक परीक्षाएं विद्यालय स्तर पर आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर संपन्न कराई जाएंगी। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की नैतिक शिक्षा, योग, खेल एवं शारीरिक शिक्षा के प्राप्तांक विद्यालय के प्रधानाचार्य के माध्यम से बोर्ड की वेबसाइट पर ऑनलाइन अपलोड किए जाएंगे। प्राप्तांक अपलोड करने के लिए वेबसाइट 10 जनवरी से सक्रिय कर दी जाएगी।
Trending Videos
जिले में 55 राजकीय विद्यालयों के अलावा 45 एडेड और 216 वित्तविहीन स्कूलों का संचालन किया जा रहा है। डीआईओएस विनोद मिश्रा ने बताया कि प्रथम चरण की परीक्षा 24 जनवरी से एक फरवरी के बीच होगी। हालांकि, 29 व 30 जनवरी को उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा होने के चलते शैक्षिक अवकाश रहेगा। इन दोनों तिथियों में प्रयोगात्मक परीक्षाएं नहीं होंगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
बताया कि परीक्षाओं में पारदर्शिता बनी रहे, इसके लिए शासन की ओर से दिशा-निर्देश दिए गए हैं। परीक्षाएं सीसी कैमरों की निगरानी में संपन्न कराई जाएंगी। इतना ही नहीं परीक्षा की वीडियो रिकार्डिंग भी सुरक्षित रखी जाएगी। आवश्यकता पड़ने पर उक्त वीडियो को परिषद भेजा जाएगा।
साथ ही हाईस्कूल (कक्षा 10) की प्रयोगात्मक परीक्षाएं विद्यालय स्तर पर आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर संपन्न कराई जाएंगी। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की नैतिक शिक्षा, योग, खेल एवं शारीरिक शिक्षा के प्राप्तांक विद्यालय के प्रधानाचार्य के माध्यम से बोर्ड की वेबसाइट पर ऑनलाइन अपलोड किए जाएंगे। प्राप्तांक अपलोड करने के लिए वेबसाइट 10 जनवरी से सक्रिय कर दी जाएगी।
