{"_id":"6946e3f214e922aff606ced1","slug":"protesting-employees-set-the-agreement-letter-on-fire-lakhimpur-news-c-120-1-lkh1036-164040-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lakhimpur Kheri News: प्रदर्शन कर कर्मचारियों ने समझौते पत्र को किया आग के हवाले","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lakhimpur Kheri News: प्रदर्शन कर कर्मचारियों ने समझौते पत्र को किया आग के हवाले
संवाद न्यूज एजेंसी, लखीमपुर खीरी
Updated Sat, 20 Dec 2025 11:29 PM IST
विज्ञापन
26 नवंबर 2025 का समझौता पत्र जलाते हुए कर्मी । स्रोत : संगठन
विज्ञापन
लखीमपुर खीरी। जिले के सभी विद्युत उपकेंद्रों पर आउटसोर्स कर्मचारियों ने विरोध प्रदर्शन कर 26 नवंबर, 2025 के समझौते पत्र को आग के हवाले किया। कर्मचारियों ने कहा, समझौते में जो उनकी मांगें थी, उनके अनुरूप कार्यवृत्त जारी नहीं किया गया।
आउटसोर्स कर्मचारियों की छंटनी करने, वेतन 18 हजार रुपये निर्धारित न करने, मार्च 2023 में हटाए गए कर्मियों को वापस न लेने, घायलों का कैशलेस इलाज न कराने, 55 वर्ष के अनुभवी कर्मचारियों को हटाने, तीन माह का वेतन न देने, दबाव बनाकर नोटिस देने, ईपीएफ केवाईसी न कराने, मीटर रीडरों का हटाने आदि तमाम बिंदुओं के विरोध में संगठन ने 26 नवंबर, 2025 को शक्ति भवन लखनऊ पर शांति पूर्वक विरोध प्रदर्शन किया गया।
इस दौरान निदेशक (कार्मिक प्रबंधन एवं प्रशासन) अध्यक्षता में संगठन पदाधिकारियों के बीच बैठक वार्ता हुई, जिसमें हटाए गए कर्मचारियों को वापसी करने सहित कई मांगों पर सहमति बनी, लेकिन कार्पोरेशन प्रबंधक ने समझौता के अनुरूप कार्यवृत्त जारी नहीं की।
उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन निविदा संविदा कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष ध्रुव मिश्रा व महामंत्री अमित मिश्रा,ने बताया कि इसके विरोध में शनिवार को जिलेभर में समझौते की प्रतियां जलाई गईं।
Trending Videos
आउटसोर्स कर्मचारियों की छंटनी करने, वेतन 18 हजार रुपये निर्धारित न करने, मार्च 2023 में हटाए गए कर्मियों को वापस न लेने, घायलों का कैशलेस इलाज न कराने, 55 वर्ष के अनुभवी कर्मचारियों को हटाने, तीन माह का वेतन न देने, दबाव बनाकर नोटिस देने, ईपीएफ केवाईसी न कराने, मीटर रीडरों का हटाने आदि तमाम बिंदुओं के विरोध में संगठन ने 26 नवंबर, 2025 को शक्ति भवन लखनऊ पर शांति पूर्वक विरोध प्रदर्शन किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस दौरान निदेशक (कार्मिक प्रबंधन एवं प्रशासन) अध्यक्षता में संगठन पदाधिकारियों के बीच बैठक वार्ता हुई, जिसमें हटाए गए कर्मचारियों को वापसी करने सहित कई मांगों पर सहमति बनी, लेकिन कार्पोरेशन प्रबंधक ने समझौता के अनुरूप कार्यवृत्त जारी नहीं की।
उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन निविदा संविदा कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष ध्रुव मिश्रा व महामंत्री अमित मिश्रा,ने बताया कि इसके विरोध में शनिवार को जिलेभर में समझौते की प्रतियां जलाई गईं।
