{"_id":"6946e4a6271e2ec91d029580","slug":"the-two-sides-accused-each-other-of-mining-lakhimpur-news-c-120-1-lkh1008-164079-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lakhimpur Kheri News: खनन को लेकर दो पक्षों पर एक-दूसरे ने लगाए आरोप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lakhimpur Kheri News: खनन को लेकर दो पक्षों पर एक-दूसरे ने लगाए आरोप
संवाद न्यूज एजेंसी, लखीमपुर खीरी
Updated Sat, 20 Dec 2025 11:32 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
पलियाकलां। खनन को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। दोनों ने पुलिस को अलग-अलग तहरीर दी। इसमें एक पक्ष ने मारपीट के साथ पगड़ी उछालने और दूसरे ने मारपीट के साथ दाढ़ी नोचने का आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। पुलिस का कहना है जांच के बाद ही कोई कार्रवाई होगी।
क्षेत्र के अतरिया क्रॉसिंग के पास शुक्रवार की रात दो पक्षों में विवाद हो गया। इसमें एक पक्ष रात में कमल चौराहे पहुंचा और जाम लगाने की कोशिश की, लेकिन पुलिस के समझने के बाद वह हट गए। एक पक्ष के सुरेन्द्र पाल सिंह का आरोप है कि शुक्रवार की रात अवैध खनन में शामिल लोगों ने ट्राॅली रोकने पर उन पर हमला कर दिया और मारपीट कर उनकी पगड़ी उछाल दी। शनिवार को सुरेंद्र के साथ एक दर्जन लोगों ने तहसील में प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा और पुलिस को कई लोगों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।
दूसरे पक्ष के मुमताज निवासी अतरिया ने एसडीएम को ज्ञापन और पुलिस को तहरीर देकर पहले पक्ष पर ही बालू मिट्टी बेचने का आरोप लगा दिया।
आरोप है कि पहले पक्ष ने उनको एक हजार रुपये ट्राॅली बालू लेने की बात कही जब उन्होंने इससे इन्कार किया तो पहले पक्ष ने उनकी पिटाई और उनकी दाढ़ी नोच ली। थानाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी ने बताया कि दोनों पक्षों से तहरीर मिली है। जांच की जा रही है जांच के बाद ही कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
क्षेत्र के अतरिया क्रॉसिंग के पास शुक्रवार की रात दो पक्षों में विवाद हो गया। इसमें एक पक्ष रात में कमल चौराहे पहुंचा और जाम लगाने की कोशिश की, लेकिन पुलिस के समझने के बाद वह हट गए। एक पक्ष के सुरेन्द्र पाल सिंह का आरोप है कि शुक्रवार की रात अवैध खनन में शामिल लोगों ने ट्राॅली रोकने पर उन पर हमला कर दिया और मारपीट कर उनकी पगड़ी उछाल दी। शनिवार को सुरेंद्र के साथ एक दर्जन लोगों ने तहसील में प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा और पुलिस को कई लोगों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।
विज्ञापन
विज्ञापन
दूसरे पक्ष के मुमताज निवासी अतरिया ने एसडीएम को ज्ञापन और पुलिस को तहरीर देकर पहले पक्ष पर ही बालू मिट्टी बेचने का आरोप लगा दिया।
आरोप है कि पहले पक्ष ने उनको एक हजार रुपये ट्राॅली बालू लेने की बात कही जब उन्होंने इससे इन्कार किया तो पहले पक्ष ने उनकी पिटाई और उनकी दाढ़ी नोच ली। थानाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी ने बताया कि दोनों पक्षों से तहरीर मिली है। जांच की जा रही है जांच के बाद ही कार्रवाई की जाएगी।
