UP News: लखीमपुर खीरी में संदिग्ध आतंकी सुहेल के परिजनों पर बढ़ी निगरानी, एटीएस कर सकती है पूछताछ
गुजरात में पकड़े गए संदिग्ध आतंकियों में से एक आरोपी सुहेल खां लखीमपुर खीरी के सिंगाही का रहने वाला है। स्थानीय पुलिस ने उसके परिजनों पर निगरानी बढ़ा दी है। उसके छोटे भाई से पूछताछ भी की गई है।
विस्तार
आतंकी गतिविधियों में संदिग्ध रूप से लिप्त पाए गए लखीमपुर खीरी के सिंगाही कस्बा निवासी सुहेल खां की गुजरात में गिरफ्तारी के बाद स्थानीय पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड में है। पुलिस ने सुहेल के परिजनों के साथ-साथ उसके संपर्क में आने वाले लोगों पर भी नजर रखना शुरू कर दी है। पूछताछ के बाद सुहेल के छोटे भाई वसीम को पुलिस ने छोड़ दिया है। तलाशी में सुहेल के घर में कुछ नहीं मिला। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस मामले की जांच करने एटीएस सिंगाही पहुंच सकती है। सुहेल के परिजनों से पूछताछ कर सकती है।
स्थानीय स्तर पर पुलिस मामले में हर पहलू की जांच कर रही है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक परिवार के अन्य सदस्यों की गतिविधियों पर भी निगरानी रखी जा रही है, ताकि किसी भी तरह की संदिग्ध हरकत का समय रहते पता लगाया जा सके। इस बीच, सुहेल की गिरफ्तारी की खबर फैलते ही कस्बे में चर्चाओं का बाजार गर्म रहा।
घर में नहीं जला चूल्हा
सुहेल के पिता सलीम ने बताया कि पहले ही उनका एक बेटा करंट से हादसे में जान गंवा चुका है, जिससे परिवार टूट चुका था। अब सुहेल की गिरफ्तारी की खबर से वे पूरी तरह टूट गए हैं। सुहेल की मां रुखसाना ने भी बताया कि बेटा हाफिज की पढ़ाई के लिए मुजफ्फरनगर गया था। गुजरात में पकड़े जाने की जानकारी उन्हें छोटे बेटे वसीम के फोन से मिली।
यह भी पढ़ें- UP News: बरेली में दोस्त ने करवाया एमबीबीएस छात्र का अपहरण, 50 लाख रुपये फिरौती मांगी, गिरफ्तार
रुखसाना ने बताया कि गिरफ्तारी की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अजीत कुमार फोर्स के साथ घर पहुंचे और बक्से, अलमारी व कमरे की तलाशी ली, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। उन्होंने कहा कि परिवार की माली हालत बेहद कमजोर है, पति जो दिन में कमाते हैं, उसी से रात का चूल्हा जलता है। बेटे की गिरफ्तारी के बाद घर में चूल्हा नहीं जला है।
पिता को नहीं थी सुहेल के गुजरात जाने की जानकारी
सुहेल के पिता सलीम ने बताया कि वह ट्रैक्टर मिस्त्री का काम करते हैं। उनका बेटा सुहेल पिछले तीन साल से मुजफ्फरनगर में पढ़ाई कर रहा था। जून में वह घर आया था और करीब 15 दिन रुकने के बाद जुलाई में वापस चला गया था। सलीम ने बताया कि सुहेल के गुजरात जाने की जानकारी उन्हें नहीं थी। उन्होंने कहा कि बेटा दोस्तों के साथ घूमने के लिए गया होगा। पिता ने सुहेल के किसी गैरकानूनी गतिविधि में शामिल होने से साफ इन्कार किया।
एसपी संकल्प शर्मा ने बताया कि अभी तक कोई भी अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। स्थानीय स्तर पर जांच के बाद अब तक कुछ नहीं मिला। भाई से भी पूछताछ की गई थी। हालांकि मामले को लेकर संबंधित पहलुओं पर जांच के साथ ही नजर रखी जा रही है।