सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Lakhimpur Kheri News ›   Increased surveillance on the family of suspected terrorist Suhel in Lakhimpur Kheri

UP News: लखीमपुर खीरी में संदिग्ध आतंकी सुहेल के परिजनों पर बढ़ी निगरानी, एटीएस कर सकती है पूछताछ

संवाद न्यूज एजेंसी, लखीमपुर खीरी Published by: मुकेश कुमार Updated Tue, 11 Nov 2025 02:04 PM IST
सार

गुजरात में पकड़े गए संदिग्ध आतंकियों में से एक आरोपी सुहेल खां लखीमपुर खीरी के सिंगाही का रहने वाला है। स्थानीय पुलिस ने उसके परिजनों पर निगरानी बढ़ा दी है। उसके छोटे भाई से पूछताछ भी की गई है।  

विज्ञापन
Increased surveillance on the family of suspected terrorist Suhel in Lakhimpur Kheri
आरोपी सुहेल - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

आतंकी गतिविधियों में संदिग्ध रूप से लिप्त पाए गए लखीमपुर खीरी के सिंगाही कस्बा निवासी सुहेल खां की गुजरात में गिरफ्तारी के बाद स्थानीय पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड में है। पुलिस ने सुहेल के परिजनों के साथ-साथ उसके संपर्क में आने वाले लोगों पर भी नजर रखना शुरू कर दी है। पूछताछ के बाद सुहेल के छोटे भाई वसीम को पुलिस ने छोड़ दिया है। तलाशी में सुहेल के घर में कुछ नहीं मिला। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस मामले की जांच करने एटीएस सिंगाही पहुंच सकती है। सुहेल के परिजनों से पूछताछ कर सकती है। 

Trending Videos


स्थानीय स्तर पर पुलिस मामले में हर पहलू की जांच कर रही है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक परिवार के अन्य सदस्यों की गतिविधियों पर भी निगरानी रखी जा रही है, ताकि किसी भी तरह की संदिग्ध हरकत का समय रहते पता लगाया जा सके। इस बीच, सुहेल की गिरफ्तारी की खबर फैलते ही कस्बे में चर्चाओं का बाजार गर्म रहा।
विज्ञापन
विज्ञापन


घर में नहीं जला चूल्हा 
सुहेल के पिता सलीम ने बताया कि पहले ही उनका एक बेटा करंट से हादसे में जान गंवा चुका है, जिससे परिवार टूट चुका था। अब सुहेल की गिरफ्तारी की खबर से वे पूरी तरह टूट गए हैं। सुहेल की मां रुखसाना ने भी बताया कि बेटा हाफिज की पढ़ाई के लिए मुजफ्फरनगर गया था। गुजरात में पकड़े जाने की जानकारी उन्हें छोटे बेटे वसीम के फोन से मिली। 

यह भी पढ़ें- UP News: बरेली में दोस्त ने करवाया एमबीबीएस छात्र का अपहरण, 50 लाख रुपये फिरौती मांगी, गिरफ्तार

रुखसाना ने बताया कि गिरफ्तारी की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अजीत कुमार फोर्स के साथ घर पहुंचे और बक्से, अलमारी व कमरे की तलाशी ली, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। उन्होंने कहा कि परिवार की माली हालत बेहद कमजोर है, पति जो दिन में कमाते हैं, उसी से रात का चूल्हा जलता है। बेटे की गिरफ्तारी के बाद घर में चूल्हा नहीं जला है।

पिता को नहीं थी सुहेल के गुजरात जाने की जानकारी
सुहेल के पिता सलीम ने बताया कि वह ट्रैक्टर मिस्त्री का काम करते हैं। उनका बेटा सुहेल पिछले तीन साल से मुजफ्फरनगर में पढ़ाई कर रहा था। जून में वह घर आया था और करीब 15 दिन रुकने के बाद जुलाई में वापस चला गया था। सलीम ने बताया कि सुहेल के गुजरात जाने की जानकारी उन्हें नहीं थी। उन्होंने कहा कि बेटा दोस्तों के साथ घूमने के लिए गया होगा। पिता ने सुहेल के किसी गैरकानूनी गतिविधि में शामिल होने से साफ इन्कार किया।

एसपी संकल्प शर्मा ने बताया कि अभी तक कोई भी अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। स्थानीय स्तर पर जांच के बाद अब तक कुछ नहीं मिला। भाई से भी पूछताछ की गई थी। हालांकि मामले को लेकर संबंधित पहलुओं पर जांच के साथ ही नजर रखी जा रही है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed